शक्ति जिले को आप सभी के सहयोग से प्रदेश के श्रेष्ठ जिले के रूप में करेंगे विकसित एवम नवनिर्माण- नूपुर राशि पन्ना कलेक्टर शक्ति

शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के अभिनंदन समारोह का हुआ 22 सितंबर को आयोजन

नवगठित शक्ति जिले के कलेक्टर/ एसपी सहित जिला अधिकारियों का बगबुड़वा स्थित वासु रिसोर्ट में हुआ सम्मान

प्रसिद्ध भजन गायक संतोष दास महंत ने नवगठित शक्ति जिले पर अपनी स्वरचित पंक्तियों के माध्यम से दी प्रस्तुति

सक्ती– शक्ति जिले को आप सभी के सहयोग से हम राज्य के श्रेष्ठ जिले के रूप में नव निर्माण करेंगे, उक्त आशय की बातें शक्ति प्रेस क्लब शक्ति द्वारा 22 सितंबर को की रात्रि स्थानीय शक्ति से लगे बगबुड़वा में स्थित वासु रिसोर्ट के लान में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए शक्ति जिले की नव पदस्थ प्रथम कलेक्टर आईएएस नूपुर राशि पन्ना ने कही, पन्ना ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप शक्ति जिले का आने वाले समय में तेजी से विकास होगा तथा आप सभी ने जो सपना जिले को लेकर देखा है वह सभी आने वाले समय में हम सब मिलजुलकर इस जिले को नव निर्माण की ओर अग्रेषित करेंगे,कार्यक्रम को जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस एमआर अहिरे ने भी संबोधित करते हुए कहा कि शक्ति जिला गठन के बाद हम सभी यहां की ट्रैफिक व्यवस्था एवं अन्य यातायात से संबंधित व्यवस्थाओं को भी सुचारू रूप से संपादित करने की दिशा में पहल करेंगे तथा आने वाले नवरात्रि , दशहरा एवं दीपावली पर्व को देखते हुए शहरवासी भी पुलिस प्रशासन के कार्यों में सहयोग करें एवं व्यवस्था को बेहतर बनाएं एस पी आहिरे ने पीहरिद की घटना का भी जिक्र करते हुए उस दरमियान सभी विभागों द्वारा दी गई सेवाओं के लिए अपने अनुभव भी शेयर किए

कार्यक्रम को शक्ति अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएएस श्रीमती रैना जमील ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मुझे शक्ति में 1 वर्ष व्यतीत हो गया है और मैंने आज पर्यंत तक इस अनुविभाग को शासन के निर्देशो के अनुरूप बेहतर बनाने का प्रयास किया है एवं आने वाले समय में भी आप सभी के सहयोग से बेहतर कार्य करेंगे, कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व आगंतुक अधिकारियों के सम्मान में शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के पदाधिकारियों ने उनका वेलकम करते हुए मंच तक लाया एवं भारत माता तथा छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन एवं अरपा पैरी की धार राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

तत्पश्चात स्वागत उद्बोधन देते हुए शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के अध्यक्ष ईश्वर लोधी ने शक्ति जिले के पुराने इतिहास पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए शक्ति जिले का गौरवशाली इतिहास बताया तथा शक्ति जिले के अधिकारियों को भी आश्वस्त करते हुए कहा कि हम सभी पत्रकार साथियों का सहयोग सदैव प्रशासन के सकारात्मक कार्यों में रहेगा, कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन करते हुए शक्ति प्रेस क्लब के संरक्षक एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि आज शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के अल्प समय के आग्रह में ही हमारे जिले के सम्मानीय अधिकारियों ने इस अभिनंदन समारोह में उपस्थित होकर हमारा गौरव बढ़ाया ,साथ ही शहर के गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि जो कि खराब मौसम के बावजूद इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए उसके लिए हम सभी आभारी हैं, तथा इस शक्ति जिले को आप हम सभी मिलकर और अधिक ऊंचाइयों की ओर ले जाएंगे एवं छत्तीसगढ़ की सरकार ने जिस सोच से जिले का निर्माण किया है उसका लाभ आने वाले दिनों में लोगों को मिलेगा,कार्यक्रम का मंच संचालन सक्ति प्रेस क्लब सक्ती के सचिव कन्हैया गोयल ने किया

कार्यक्रम के दौरान पिहरिद की घटना के दौरान अपनी सेवाओं की अवधि में गंभीर रूप से घायल होने वाले लोक निर्माण विभाग के एसडीओ राकेश द्विवेदी को भी मंच पर बुलाकर जिला अधिकारियों के हाथों से सम्मानित किया गया इस दौरान लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री चंद्रवंशी भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे, साथ ही पिहरिद की बोरवेल की घटना में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित लिमिटेड के सहायक अभियंता नंदकिशोर सोनी एवं निर्मलकर को भी बुलाकर विद्युत व्यवस्था बहाल रखने एवं सेवाएं देने के लिए उनका भी सम्मान किया गया साथ ही मंच पर जिलाधिकारियों के अभिनंदन समारोह के अवसर पर जिले की प्रथम कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, जिला पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, एसडीएम आईएएस रैना जमील, जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे, नगर पालिका शक्ति के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मिथिलेश अवस्थी का भी सम्मान किया गया, साथ ही कार्यक्रम में शक्ति अंचल के प्रसिद्ध भजन गायक संतोष दास महंत एवं उनकी टीम ने बहुत सुंदर नवगठित शक्ति जिले पर अपनी स्वरचित पंक्तियों के माध्यम से गीत एवं भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर जिला अधिकारियों के हाथों से शक्ति प्रेस क्लब शक्ति द्वारा उनका भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया

तथा कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया गया जिस पर सभी ने भोजन ग्रहण किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के संरक्षक राजकुमार दरयानी, श्यामसुंदर अग्रवाल, महबूब खान, अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष ईश्वर लोधी, सचिव कन्हैया गोयल,उपाध्यक्ष नरेश गेवाडीन,रंजन सिन्हा,सह सचिव मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शम्सतमरेज पप्पू खान ,कार्यकारिणी सदस्य शकील अहमद,राजीव लोचन सिंह,मोहन देवांगन, देवेंद्र राठौर, मेम कुमार साहू , अशोक अंगुरिया, दीनदयाल खेतान दीनु, संतोष सोनी लाला,सहित सदस्यगण मौजूद रहे तथा शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के आयोजित अभिनंदन समारोह में शक्ति शहर की विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक, धार्मिक ,व्यापारी, राजनैतिक, संगठनों के प्रतिनिधि, विद्यालयों के संचालक गण, विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी गण मौजूद रहे तथा शक्ति प्रेस क्लब शक्ति द्वारा मंच के माध्यम से सभी आगंतुक गणमान्य नागरिकों का भी संबोधन के माध्यम से उनका स्वागत किया गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *