यौन उत्पीड़न: दरिंदों से बचने बच्चियों को समुद्र में लगानी पड़ी छलांग, स्टोरी सुनकर सिहर जाएंगे

नई दिल्ली: लंदन में भी महाराष्ट्र के बदलापुर जैसी बच्चियों के यौन उत्पीड़न की घटना सामने आई है। यहां समुद्र बीच पर दो नाबालिग लड़कियों से यौन उत्पीड़न हुआ है। इसमें एक नहीं दरिंदों के एक ग्रुप ने बच्चियों का यौन उत्पीड़न किया। आरोपियों से बचने के लिए बच्चियों को समुद्र में छलांग लगानी पड़ी, तब जाकर उनकी जान बच सकी। इस मामले में यूके पुलिस ने तत्काल ऐक्शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने घटना के वक्त बीच पर उपस्थित लोगों से अपील की है कि वे आरोपियों की शिनाख्त और गवाही देने के लिए आगे आएं, ताकि उन्हें सजा मिल सके। पकड़ा गया आरोपी सबूतों के अभाव में जमानत पर छूट गया है।

डोरसेट पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घटना बोर्नमाउथ समुद्र बीच में 12 अगस्त को घटी। 16-16 साल की दो किशोरियां यहां लिलो (समुद्र में तैरने वाला बिस्तर) पर आराम कर रही थीं। इसी बीच पुरुषों का एक समूह उनके करीब आया और उनके साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। अचानक घटी घटना से दोनों किशोरियां काफी डर गई और हैवानों से बचने के लिए उन्होंने समुद्र में छलांग लगा ली। घटना के वक्त बीच पर काफी भीड़ मौजूद थी लेकिन, कोई भी मदद को आगे नहीं आया। किसी तरह आरोपियों से बचकर किशोरियां समुद्र के किनारे पहुंची और नजदीकी पुलिस स्टेशन से मदद मांगी।

द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारी हेले लीच विल्किंसन का कहना है कि यौन उत्पीड़न के आरोप में 22 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि सबूतों के अभाव में उसे आसानी से जमानत मिल गई। बल के प्रवक्ता का कहना है कि बोर्नमाउथ बीच पर बच्चियों के यौन उत्पीड़न में पुरुषों का एक ग्रुप शामिल था, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने सार्वजनिक तौर पर घटना के वक्त बीच में मौजूद लोगों से आरोपियों की निशानदेही और गवाह बनने की अपील की है ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके और किशोरियों को इंसाफ मिले। लीच-विल्किन्सन ने आगे कहा, “घटना में शामिल दो अन्य लोगों की पहचान भी कर ली गई लेकिन, हमने इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि जल्द से जल्द अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *