दिव्यांगों की सेवा- सक्ति के दिव्यांग विकास बरेठ को मिली नई ट्राइसाइकिल, सामाजिक कार्यकर्ता महबूब भाई के प्रयासों से मिली ट्राईसाईकल

सक्ति-नगर पालिका परिषद सकती वार्ड नं-05 के निवासी विकास बरेठ दोनों पैर से दिव्यांग होने के कारण ट्राइसाइकिल का उपयोग करता है, उसका ट्राइसाइकिल पुराना हो जाने के कारण उसे नई ट्राइसाइकिल की आवश्यकता थी उसने अपनी समस्या वरिष्ठ कॉग्रेस नेता भाई महबूब को बताया भाई महबूब ने विकास बरेठ के आवश्यक दस्तावेज तैयार कराकर जनपद पंचायत सकती से नई ट्राइसाइकिल दिलाया इस अवसर पर अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, मंगलू श्रीवास एव जनपद पंचायत सकती के मनोज सरकार उपस्थित थे विदित हो कि विधानसभा क्षेत्र सकती में डॉ. चरणदास महन्त ने विकास कार्य के साथ साथ अन्य जन सुविधा कार्यो पर भी विशेष ध्यान रखते हैं एक सच्चे जन सेवक के रूप में सदैव तत्पर रहते हैं डॉ महत के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी लगातर जन समस्याओं के निराकरण में लगे रहते हैं

वरिष्ठ कॉग्रेस नेता गिरधर जायसवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सकती के चिकित्सा की आवश्यकता होने लोगों के लिए स्पीकर हाउस रायपुर में सहयोग के लिये एक सहायक की प्रतिनियुक्ति की गई हैं जो लगातार चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में काम कर रहा  जायसवाल ने कहा कि विधानसभा सकती को आजादी के बाद पहली ऐसा जन प्रतिनिधि मिला है जो विकास कार्यों के अलावा लोगों ने निजी हितों का भी ख्याल रखते हैं विगत दिनों तुर्री की एक महिला को अवकाश होने के वावजूद दो घण्टे के भीतर मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराए

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *