शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे गायत्री परिवार के प्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में संगोष्ठी हुई संपन्न

गायत्री परिवार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएंगे परिवार के सदस्य गण, सक्ती- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 11 सितंबर को गायत्री शक्तिपीठ सक्ती में शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष जनसंपर्क अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी संपन्न हुआ, इस गोष्ठी में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रज्ञा पुत्र पूरन चंद्राकर, तपेश्वर शांडिल्य एवं जी.पी इजारदार ने शांतिकुंज के युग संदेश को सुनाया, उन्होंने अपनी उद्बोधन संदेश में कहा कि “धरती में स्वर्ग का अवतरण और प्रत्येक मनुष्य में देवत्व का उदय” होकर ही रहेगा, सभी के लिए जीवन साधना के चार चरण उपासना, साधना, संयम, सेवा और दो तप समयदान व अंशदान की आवश्यकता पर विशेष बल दिया, इसके अतिरिक्त हर-हर गंगे घर-घर गंगे, गंगाजली देवस्थापना, वृक्षारोपण करने, बाल संस्कार शाला, नव प्रवेशी युवाओं का प्रशिक्षण, व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर, नारी जागरण,कन्या कौशल शिविर, आओ गढे़ संस्कारवान पीढी़, श्रीराम स्मृति उपवन, व्यसन मुक्ति रथ यात्रा वीडियो प्रदर्शनी के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया | युग निर्माण योजना में अपनी भागीदारी निभाने तथा आगामी योजना के अन्तर्गत 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ करने व ब्लाक को दस -दस गांव में विभाजित कर इकाई का निर्माण कर मिशन की योजनाओं को घर घर पहुंचाने का परिजनों द्वारा संकल्प लिया गया,इस अवसर पर शक्तिपीठ, प्रज्ञापीठ, चरणपीठ के ट्रस्टीगण, महिला मंडल, युवा मंडल, संस्कृति मंडल, वरिष्ठ परिजन एवं गणमान्य नागरिक सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए, उक्त जानकारी गायत्री परिवार शक्ति के राजकुमार पटेल द्वारा दी गई है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *