सीरतु कुमार,फ़िरो बाई,एवम सोनी बाई पतेरापाली ने 11 जुलाई को शक्ति एसडीएम सहित पुलिस उच्चाधिकारियों को लिखा पत्र

शक्ति विकासखंड के पतेरापाली क्षेत्र के मजदूरों को हरियाणा में बंधक बनाए जाने की शिकायत की गई एसडीएम से

घटना की जानकारी ग्राम वासियों द्वारा जनपद सदस्य कुमार धर्मेंद्र को दिए जाने पर धर्मेंद्र ने हरियाणा में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के माध्यम से करी पहल

सक्ति-शक्ति विकासखंड के पतेरापाली सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के ईट भट्टा श्रमिकों को हरियाणा के ठेकेदार द्वारा बंधक बनाए जाने की शिकायत पतेरापाली के सिरतु कुमार, फिनो बाई एवं सोनी बाई ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति को 11 जुलाई 2022 को एक पत्र लिखकर की है, साथ ही पत्र की प्रतिलिपि जिला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर एवं पुलिस महानिदेशक रायपुर को भी की गई है, तथा पतेरापाली के नागरिकों ने प्रेषित पत्र में बताया है कि

हीरा ईट भट्टा मटरायन,जिला-बहादुरगढ़, हरियाणा के मालिक द्वारा बंधक बनाए गए मजदूरों को मुक्त कराने के सबंध में आवेदन दिया जा रहा है,उपरोक्त विषय अंतर्गत निवेदन है कि हम सभी परापाली थाना-सक्ती के निवासी है, हमारे प्राम पतेरापालो से करीब 08 माह पहले हीरा ईंट भट्ठा नटराबन जिला-बहादुरगढ़ झरझर हरियाणा के मालिक द्वारा पतेरापाली निवासी रवि उराव उम्र 38 वर्ष, कुन्तला बाई 35 वर्ष, रोशनी कुमारी 17 वर्ष, रागिनी कुमारी 12 [वर्ष राजू राय 30 वर्ष प्रेम कुमारी 36 वर्ष पिरत कुमार 17 वर्ष, पिंकी कुमारी 16 वर्ष फिरतु उरांव 30 वर्ष राजिन बाई 30 वर्ष रामकुमार 27 वर्ष राजकुमारी 25 वर्ष, कुमारी 3 वर्ष, गरिमा कुमारी 5 वर्ष, निवासी दीपक कुमार 23 वर्ष, अनिता कुमारी 14 वर्ष मंगली बाई 45 वर्ष और अडभार निवासी पैतराम 50 वर्ष, राम बाई 50 वर्ष, छेदीरान 55 वर्ष दुरपति बाई 45 वर्ष तुलसी कुमारी 16 वर्ष, गुडिया कुमारी 11 वर्ष प्रिंसी कुमारी 3 वर्ष सभी को ईट भट्टा का मालिक राजेश राणा एवं उसका पुत्र सूर्या राणा लेकर सभी नज़दूरों को एक मई में काम करने के लिए लेकर गया था

उक्त सभी मजदूरों का पहचान पत्र ईंट भट्ठा मालिक द्वारा छीन लिए गए है तथा सभी के साथ मारपीट एवं जबरजस्ती मट्ठा मालिक द्वारा की जा रही है,पैसे भी मालिक द्वारा नहीं दिया जा रहा है, जिससे सभी मजदूरों को भूखे मरने की नौबत आ गई है, ईट भट्ठा मालिक द्वारा सभी को बंधक बनाकर रखा गया है, कहीं बाहर दवाई पानी के लिए आने जाने नहीं दिया जा रहा है, आपसे निवेदन है कि सभी मजदूरों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें मुक्त कराने हेतु करने की कृपा करेगे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *