इन राशियों के लिए शुभ है चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन

नवरात्रि में 9 दिन माता की पूजा अर्चना की जाती है. प्रत्येक वर्ष चैत्र नवरात्रि  (Chaitra  Navratri ) चैत्र शुक्ल के प्रतिपदा के दिन से आरम्भ होती है. इस वर्ष 9 अप्रैल बुधवार को चैत्र नवरात्रि आरम्भ हो गई है. इन 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। वही चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन बुधवार को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की जाती है। विधि विधान से मां के दर्शन कर पूजा अर्चना कर परिवार में सुख समृद्धि का कामना करते हैं।

मां का भोग और किस रंग के कपड़े पहनें
आज के दिन मां को सफेद चीज का भोग लगाना चाहिए तथा इस दिन गुलाबी या सफेद रंग के ही कपड़े पहनने चाहिए।

कौन सी मनोकामनाएं होती हैं पूरी
नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रहमचारिणी की पूजा करने से जातक को आदि और व्याधि रोगों से मुक्ति प्राप्त होती है।

इन राशियों के लिए खास
मां ब्रहमचारिणी का पूजन मिथुन और कन्या राशि के लिए विशेष फलदायी है।

मां ब्रह्मचारिणी व्रत कथा:-
मां ब्रह्मचारिणी ने राजा हिमालय के घर जन्म लिया था। नारदजी की सलाह पर उन्होंने कठोर तप किया, जिससे वे भगवान महादेव को पति स्वरूप में प्राप्त कर सकें। कठोर तप के कारण उनका ब्रह्मचारिणी या तपश्चारिणी नाम पड़ा। भगवान महादेव की आराधना के चलते उन्होंने 1000 वर्ष तक केवल फल-फूल खाए तथा 100 वर्ष तक शाक खाकर जीवित रहीं। कठोर तप से उनका शरीर क्षीण हो गया। उनक तप देखकर सभी देवता, ऋषि-मुनि अत्यंत प्रभावित हुए। उन्होंने बोला कि आपके जैसा तक कोई नहीं कर सकता है। आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होगा। महादेव आपको पति स्वरूप में प्राप्त होंगे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *