रायगढ़। रायगढ़ के केलो नदी के पचधारी डेम में एक नाबालिग डूब गया। वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ नहाने के लिए यहां पहुंचा था। तभी उसने नदी में छलांग लगाई, लेकिन वह बाहर नहीं निकल सका। बताया जा रहा है कि दरोगा पारा के टिकरापारा में रहने वाला 17 वर्षीय बालक के डूबने के बाद देर शाम को उसके साथ गए साथियों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। परिजनों ने मामले की जानकारी कोतवाली थाना में दी, तब पुलिस व गोताखोरों की टीम पचधारी डेम पहुंची और बालक को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन रात में उसका कुछ पता नहीं चला।
ऐसे में सुबह से फिर से रेस्क्यू किया जा रहा है और पचधारी से लेकर आगे कयाघाट की ओर गोताखोर नदी में बालक को खोज रहे हैं, लेकिन दोपहर दो बजे तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। जब मामले की जानकारी वित्तमंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी को लगी, तो वे भी सुबह केलो नदी किनारे मरीन ड्राईव क्षेत्र में पहुंच गए। यहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक सहित रेस्क्यू टीम से मामले की पूरी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।