मध्यप्रदेश में स्क्रब टाइफस वायरस का खतरा

भोपाल/ मध्यप्रदेश में स्क्रब टाइफस वायरस का खतरा मंडरा रहा है। मध्यप्रदेश के चार जिलों में स्क्रब टाइफस वायरस के 32 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज़्यादा 13 मरीज मंदसौर में सामने आए हैं।

लागातर बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश के सभी ज़िलों को स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। डॉक्टर्स के निर्देश पाँच दिन तक बुखार आया तो जांच करवाना ज़रूरी है। बीमारी बढ़ने पर महत्वपूर्ण अंग फ़ेल होने का ख़तरा भी होता है। शहर के 10 बड़े निजी अस्पतालों में 150 से अधिक मरीजों का इलाज हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग को भी इसकी जानकारी है। एक मरीज की फेफड़े और किडनी फेल होने से मौत भी हो चुकी है।

वहीं मंदसौर, बैतूल, जबलपुर और सतना में स्क्रब टाइफस वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं। भोपाल एम्स में जांच के दौरान पुष्टि हुई है। वहीं प्रदेश में लगातार स्क्रब टाइफस वायरस के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *