विज्ञान की परीक्षा 4 परीक्षार्थी नकल प्रकरण का मामला सामने आया

जांजगीर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 वीं बोर्ड एग्जाम में विज्ञान की परीक्षा मंगलवार को हुई। परीक्षा में 16 हजार 97 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 555 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। बोर्ड एग्जाम के सत्र 2023-24 में नकल प्रकरण का मामला सामने आया है। अकलतरा ब्लॉक के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल नरियरा में तीन और ​शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल तिलई में एक परीक्षार्थी को जिला शिक्षा अधिकारी की टीम ने नकल करते हुए पकड़ा। उन्होंने बताया कि अकलतरा में 2533, बलौदा में 2007, बम्हनीडीह में 2999, नवागढ़ में 5066, पामगढ़ में 3437 परीक्षार्थी उपस्थित थे।

इसी प्रकार 12वीं के लेखांकन विषय की परीक्षा में जिले कुल पंजीकृत 90 मे से 86 विद्यार्थी शामिल हुए, जबकि 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इस परीक्षा में कोई भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। ओपन परीक्षा में 512 परीक्षार्थी हुए शामिल इसी प्रकार जिले में संचालित हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल ओपन परीक्षा 2023-24 हेतु कक्षा 10वीं की गणित विषय की परीक्षा 12 मार्च को हुई। गणित विषय की परीक्षा में कुल पंजीकृत 584 में से 512 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में 72 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। नकल प्रकरण दर्ज नहीं किए गए हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *