इन तारीखों समेत 120 दिन बंद रहेंगे उत्तर प्रदेश के स्कूल

नया साल 2023 शुरू होने में अब दो सप्ताह का समय शेष रह गया है। ऐसे में केंद्रीय बोर्डों – सीबीएसई और सीआइएससीई समते विभिन्न राज्यों में संचालित होने वाले बोर्ड/परिषद से सम्बद्ध शासकीय व निजी विद्यालयों में कैलेंडर वर्ष 2023 के दौरान होने वाली छुट्टियों को लेकर स्टूडेंट्स और पैरेंट्स दोनों सर्च कर रहे हैं। इसी कड़ी में बात करें उत्तर प्रदेश राज्य के स्कूलों की तो यहां के लिए कुल 120 दिनों के अवकाश की घोषणा राज्य सरकार द्वारा की गई है, जिसमें 53 रविवार भी शामिल हैं। इन अवकाशों के साथ-साथ यूपी स्कूल हॉलीडे लिस्ट 2023 में विद्यालयों में सत्र की समाप्ति के बाद होने वाली गर्मी की छुट्टियों और विंटर वेकेशन को शामिल नहीं किया गया है।

दूसरी तरफ, यूपी सरकार द्वारा जारी अवकाश सूची 2023 के मुताबिक अगले साल कुल 25 सार्वजनिक अवकाश और 24 निर्बंधित अवकाश तिथियां घोषित की गई हैं। बात करें माहवार छुट्टियों की संख्या की तो सबसे अधिक 11-11 छुट्टियां अक्टूबर और नवंबर 2023 के दौरान रहने की घोषणा की गई है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के स्कूल समर और विंटर वेकेशन के अतरिक्त जिन घोषित तारीखों बंद रहेंगे, उनमें से मुख्य निम्नलिखित हैं:-

  • 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस
  • 5 फरवरी – मो. हजरत अली जन्मदिवस
  • 18 फरवरी – महाशिवरात्रि
  • 7 मार्च – होलिका दहन
  • 8 मार्च – होली
  • 30 मार्च – राम नवमी
  • 04 अप्रैल – महावीर जयंती
  • 07 अप्रैल – गुड फ्राइडे
  • 14 अप्रैल – डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस
  • 22 अप्रैल – ईद उल फितर
  • 05 मई – बुद्ध पूर्णिमा
  • 29 जून – बकरीद
  • 29 जुलाई – मोहर्रम
  • 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
  • 31 अगस्त – रक्षाबंधन
  • 07 सितम्बर – जन्माष्टमी
  • 28 सितम्बर – बारावफात
  • 02 अक्टूबर – गांधी जयंती
  • 23 अक्टूबर – महानवमी
  • 24 अक्टूबर – दशहरा / विजयादशमी
  • 12 नवंबर – दीपावली
  • 13 नवंबर – गोवर्धन पूजा
  • 15 नवंबर – भैया दूज / चित्रगुप्त जयंती
  • 27 नवंबर – गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा
  • 25 दिसंबर – क्रिसमस
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *