बीसीडब्लूए एवं ठेकेदारों के अधिकारों एवं हितों के लिए कृतसंकल्पित है तराजू पैनल – राजेन्द्र सक्सेना

किरंदुल-एनएमडीसी की किरंदुल परियोजना में कार्यरत कॉन्ट्रेक्टरों की संस्था बैलाडीला कांट्रेक्टर वेलफेयर संघ का प्रस्तावित चुनाव की तिथि 8 अक्टूबर को लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत गुप्त मतदान प्रणाली से करवाया जाना सुनिश्चित किया गया है।तराजू चुनाव चिन्ह पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेन्द्र सक्सेना ने कहा कि कुछ ठेकेदारों के निजी स्वार्थ सिद्धि के कारण पूर्व ठेकेदार संघ को भंग किया गया था । जिस कारण विगत दो वर्षों से ठेकेदार सदस्यों को बिना काम के काफी आर्थिक मंदी के दौर से गुजरना पड़ा है । राजेन्द्र सक्सेना ने कहा कि हमारे पैनल के मुख्य मुद्दों में सर्वप्रथम सभी सदस्यों को परियोजना में अच्छे दर पर काम उपलब्ध करवाना,लेबर सप्लाई कार्य को 5 प्रतिशत की जगह पूर्व की भांति 15 प्रतिशत पर लाना, किरंदुल परियोजना से संवाद कर संघ के लिए भवन निर्माण कार्य को सुनिश्चित करना ,सभी सदस्यों को परियोजना अस्पताल में निःशुल्क इलाज की व्यवस्था करवाना ,सदस्यों को कार्य स्थल पर जाने के लिए परियोजना द्वारा परिचय पत्र जारी करवाना के साथ साथ संस्था के सभी सदस्यों के अधिकारों एवं हितों के संरक्षण के लिए तराजू पैनल के सदस्य सदैव तत्पर रहेंगें।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *