तिल्दा नेवरा, सर्व आदिवासी समाज का सिमगा में पदाधिकारी यों का मनोनयन किया गया
दिनांक 15/08/2021को गोंडवाना भवन सिमगा में सर्व आदिवासी समाज का बैठक हुई। जिसमें समाज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का गठन किया गया है।जो इस प्रकार से है:-संरक्षक रामकुमार ध्रुव, रामदयाल ध्रुव, भगवती मरकाम,अध्यक्ष डॉ पी एल चन्दन ,उपाध्यक्ष यसवंत राज,सचिव मुरारी ध्रुव, सहसचिव विजय ध्रुव, कोशाध्यक्ष मोरत ध्वज ध्रुव, ब्लाक मीडिया प्रभारी कृष्णा कुंजाम प्रवक्ता एवं सलाहकार युवराज ध्रुव, राजा कटारे,डॉ पी एल चंदन ,कुमार ध्रुव, कार्यकारणी सदस्य कीर्तन ध्रुव, सुरेश ध्रुव, डिगेंद्र कोर्राम, छत्रपाल सिंह ठाकुर, परस राम ध्रुव, राजू सिंह मरावी, ललित ध्रुव, माधव सिंह ध्रुव, सन्तोष ध्रुव, मनहरण लाल ध्रुव, कुलेश्वर सिंह कँवर