कभी सूट तो कभी साड़ी में अपने फैंस का दिल जीत रही सपना चौधरी

तेरी आंखों का यो काजल… गाने से तहलका मचाने वाली सपना चौधरी का हर कोई दीवाना है. सपना चौधरी की दिलकश अदाएं और सिजलिंग डांस मूव्स देखकर फैंस उनके गानों पर थिरकने से खुद को कोई भी नहीं रोक पाता है. डांसिंग स्टाइल से फैंस के दिलों को जख्मी करने वाली सपना चौधरी के ट्रेडिशनल लुक्स भी फैंस के मध्य बहुत ही ज्यादा फेमस हैं.

सूट से लेकर साड़ी तक, सपना चौधरी के हर लुक पर फैंस हमेशा ही अपना दिल हार जाते है और अब एक बार फिर सपना चौधरी के खूबसूरत अंदाज ने फैंस को इंप्रेस  कर चुका है. सपना चौधरी ने स्टनिंग ऑरेंज कलर की प्रिंटेड साड़ी में अपनी कुछ शानदार फोटोज साझा कर दी है. सपना की साड़ी पर गोल्डन कलर का चौड़ा बॉर्डर है, जो उनकी साड़ी को बहुत स्टनिंग बना रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स सपना ने अपनी खूबसूरत साड़ी को ग्रीन कलर के ब्लाउज के साथ पेयरअप कर रखा है. ब्लाउज की लॉन्ग फ्रील स्लीव्ज में सपना चौधरी का अंदाज इतना दिलकश है कि देखने वाला बस देखता ही रह जाता है.  खबरों की माने तो सपना चौधरी साड़ी के साथ ग्रीन रंग का हैवी नेकलेस भी पहने हुए दिखाई दे रही है, जो उनके लुक पर परफेक्टली मैच हो रहा है. मेकअप की बात करें तो उन्होंने लाइट मेकअप कर रखा है. माथे पर छोटी सी ऑरेंज बिंदी उनपर खूब जंच रही है. साड़ी संग मेसी हेयर बन और खूबसूरत अदाएं फैंस के दिलों को जीत रही हैं.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *