संजू सैमसन अपने क्रिकेट करियर में 16 वनडे में 510 रन बनाए हैं. 30 टी20 में वो 444 रन कर चुके हैं. अब उन्होंने फुटबॉल की दुनिया में बतौर फ्रेंचाइजी मालिक कदम रखा है. जानिए पूरा मामला
टीम इंडिया से बाहर चल रहे संजू सैमसन एक बार फिर चर्चा में हैं. इस क्रिकेटर ने अब फुटबॉल की दुनिया में एंट्री मार ली है. संजू इस बार फुटबॉल टीम के मालिक बन गए हैं. उन्होंने केरल की फुटबॉल फ्रेंचाइजी मलप्पुरम एफसी में हिस्सेदारी खरीदी है. वो इस टीम के को- ओनर बन गए हैं. 9 सितंबर को मलप्पुरम एफसी ने एक्स पर इसकी आधिकारिक जानकारी शेयर की है.
दरअसल, संजू सैमसन केरल से आते हैं. उनके राज्य में नई फुटबॉल लीग ‘सुपर लीग केरला’ शुरू हुई है, जिसमें मलप्पुरम फुटबॉल क्लब फ्रेंचाइजी भी हिस्सा ले रही है. संजू इसी टीम के मालिक बन गए हैं. संजू के अलावा अजमल बिस्मी, डॉ. अनवर अमीन चेलट और बेबी नीलांबरा इस टीम के मालिक होंगे.