दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार द्वारा मेमू कार शेड भिलाई मे प्रथम थ्री फेज प्रणाली मेमू रेक का निरीक्षण किया गया

रायपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक  संजीव कुमार द्वारा मेमू कार शेड भिलाई मे प्रथम थ्री फेज प्रणाली मेमू रेक का निरीक्षण किया गया।

इस मेमू रेक का परिचालन अतिशीघ्र यातायात में शामिल किया जाएगा। इसके फलस्वरूप आम जनता को यात्रा में सुविधा प्राप्त होगी। यह मेमू रेक आधुनिक एवं सर्व सुविधा युक्त है जिसमें पब्लिक अनाउंसमेंट एवं डिस्प्ले सिस्टम ,मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट एवं सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं । जिससे यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं का लाभ मिलेगी। सभी कोच में बायो टॉयलेट उपलब्ध है जिससे लंबी दूरी यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
इस नई तकनीक के द्वारा गतिवृधि एवं ब्रेकिंग सरलता से होता है। इस रेक में रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग के दौरान ऊर्जा उत्पन्न होती है जिससे ऊर्जा संरक्षण भी होता है।

इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ,मुख्य विद्युत इंजीनियर (आर एस एंड जी ) आर के साहू , वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता शशांक कोष्टा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थिति रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *