सक्ति जिले की खबरें एक साथ-जनदर्शन में हो रहा आम नागरिको की समस्याओं का त्वरित निराकरण,शक्ति कलेक्टर ने किया बोइरडीह के जर्जर स्कूल भवन का निरीक्षण, जिले में शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने में जुटी नूपुर, कलेक्टर की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का हो रहा निरंतर विस्तार

सक्ति-जिले की ऊर्जावान आईएएस प्रथम कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने अपने कार्यालय कक्ष के बाहर में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्या और शिकायत से संबंधित 31 आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर नेशासकीय योजनाओं का जिले में बेहतर क्रियान्वयन कर आमलोगों को योजनाओं का लाभ समय पर दिलाने के उद्देश्य से अधिकारियों को तुरंत फोन लगाकर मामलों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश देते हैं। आज जनदर्शन में सक्ती विकासखंड के ग्राम पंचायत जेठा सरपंच सहित अन्य ग्रामीण अपने गांव के देवरास स्थल का बेजा कब्जा हटाने के लिए और शराबबंदी कराने के लिए प्रार्थना पत्र एवं बाराद्वार जेठा माइनर नहर को पूर्ण रूप से नए सिरे से बनाने को आवेदन लेकर पहुँचे। राधा बाई ग्राम खैरा तहसील सक्ती ने आज जनदर्शन में उप स्वास्थ्य केंद्र खैरा में सीएचओ द्वारा अभद्र व्यवहार करने के संबंध एवं प्रसव नहीं कराने के विषय में आवेदन लेकर पहुंची, प्रकाश चंद ग्राम सुकदा तहसील डभरा ने आज जनदर्शन में अपने चाचा हलचंद्र के लापता हो जाने के संबंध में कार्यवाही करने पहुंचे, गायत्री बघेल ग्राम सारसकेला राशन कार्ड बनवाने के विषय में पहुंचे, अंजू चौहान ग्राम खौधर तहसील सक्ती ने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन लेकर पहुंची, बाबूलाल कश्यप-रामेश्वर कश्यप ग्राम करही पोस्ट किकिरदा तहसील जैजैपुर ने आज जनदर्शन में गैर कानूनी तरीके से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक बिर्रा द्वारा बंधक बनाया गया भूमि ख क्रमांक 408 को बंधक मुक्त एवं उचित करवाई करने के विषय में आवेदन लेकर पहुंचे, ग्राम पंचायत लवसरा तहसील शक्ति के समस्त किसान ने आज जनदर्शन में लवसरा धान खरीदी प्रभारी को हटाने के संबंध में आवेदन कलेक्टर को सौंपी। इस प्रकार कुल सहित 31 आवेदन प्राप्त हुए। जिस परकलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर पन्ना द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है

 

सक्ति जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर में हुआ सफल सिजेरियन ऑपरेशन, पहले नागरिकों को ऑपरेशन के लिए जाना होता था बड़े चिकित्सालय की ओर

सक्ति-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर में 2 जनवरी 2023 को जटिल प्रसव को सिजेरियन सेक्शन के माध्यम से कियागया,गलगलाडीह निवासी गर्भवती माता प्रसव पीड़ा होने पर उनके परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर में लाई गई, जहां उपस्थित शशि प्रभा बंजारे ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल जांजगीर जिला अस्पताल से सर्जन और एनासथेटिक की टीम बुलाई और गर्भवती माता का सफल सिजेरियन ऑपरेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। आपको बता दे की पूर्व में भी नगारीडीह के गर्भवती माता को प्रसव पीड़ा होने पर उनके परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर में सिजेरियन प्रसव हुआ था। जैजैपुर अंतर्गत क्षेत्र के मरीजों को सिजेरियन ऑपरेशन के लिए बाहर जाना नही पड़ रहा है। सर्जन की टीम में डाक्टर शशिप्रभा बंजारे स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर आर के सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर चांपा, डॉक्टर आर एल ठाकुर एनास्थेटिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम मौजूद रहे। सक्ती कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने सर्जन टीम को बधाई दी । सक्ती जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरज सिंह राठौर ने सर्जन टीम का धन्यवाद किया । सुरक्षित प्रसव से 3.1 किलोग्राम का स्वास्थ्य शिशु का प्रसव कराया गया।

सक्ति कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने किया जर्जर स्कूल भवन का निरीक्षण, शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने कलेक्टर कर रही सकारात्मक पहल

सक्ति-सक्ती कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना ने आज ग्राम पंचायत बोईरडीह के जर्जर स्कूल भवन का निरीक्षण किया। कलेक्टर पन्ना ने जर्जर भवन को तोड़वाने की बात कही। स्कूल भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जिसमें शाम होते ही आसामजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है। कलेक्टर ने वहीं जर्जर हुए स्कूल भवन के पास में स्थित शा.प्राथमिक शाला बोईरडीह का निरीक्षण करने पहुंची जहां शासकीय प्राथमिक शाला बोईरडीह के शिक्षक शिक्षिकाओं ने कलेक्टर की पुष्पमाला से स्वागत किया। कलेक्टर ने बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध करने के निर्देश दिए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *