सक्ति- शक्ति जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक संघ ने 30 जुलाई 2023 को शक्ति कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें संघ ने बताया है कि सक्ती जिला के समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों में विगत कई वर्षों से अनेक समस्याओं से जुझते आ रहे हैं, जिसको लेकर अनेकों बार खाद्य विभाग एवं अन्य विभागों को उपरोक्त समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज पर्यंत तक उचित मूल्य दुकान संचालकों की समस्याओं का हल नहीं हुआ है,जिसके चलते सक्ती जिला संगठन द्वारा निम्ननांकित मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएंगी, पांच माह से लगातार दुकानों के मुल खाद्यान को काटकर वितरण हेतु दिया जा रहा है। जिसकी जानकारी दुकान संचालकों को नहीं मिलती है, दुकानों की कम्मीशन की राशि जनवरी से आज दिनांक तक नहीं मिली है। एवं अब तक के कम्मीशन में कोई वृद्धि नहीं हुआ है। जिसे लेकर अनेकों बार ज्ञापन दिया जा चुका है जिसे अधिकारीगण द्वारा अनदेखा किया जाता है,सत्र- 2021-22 एवं 2022-23 की बारदाने की राशि आज दिनांक तक पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं हुआ है, जिसे डी.एम.ओं ऑफिस एवं नोडल ऑफिस द्वारा अनियमितता की जा रही है
शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक संघ सक्ति जिले ने ज्ञापन में बताया है कि सर्वर की समस्या लगातार होने के कारण विक्रेता एवं कार्डधारियों में आकोश हमेंशा बना रहता हैं, जिसके चलते अनेको विक्रताओं के उपर जानलेवा हमला भी हो चुका है, दुकान संचालकों से पिछले कुछ दिनों से शासन द्वारा सम्पूर्ण कार्ड धारियों का ई-केवायसी करवाया जा रहा है, जिससे वितरण में प्रभाव पड़ रहा है, जिसका हमें उचित मानदेय एवं समय की अवधि बढ़ाने हेतु ज्ञापन सौपा गया है। जिसे अधिकारियों द्वारा अनदेखा किया जा रहा है, खाद्य नागरिक आपूर्ती विभाग द्वारा हमें धरम कांटा में एक बार तौलकर ही खाद्यान दिया जाता है, जिसे हमारे द्वारा कार्डधारियों को अनेकों बार तौलकर देना पड़ता है जिससे स्टाक में लगातार कमी होती जा रही है एवं चावल की बोरी कटी-फटी होने के कारण चावल पूरी तरह से खराब एवं झड़ते हुए आता है जिसकी हमारे द्वारा क्षतिपूर्ती हेतु अनेक बार ज्ञापन दिया जा चुका है जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है
दुकान संचालक संघ ने सकती कलेक्टर से कहा है कि उक्त समस्याओं को देखते हुए हमें अनिश्चित कालीन हड़ताल हेतु अनुमति प्रदान करें, ज्ञात हो कि शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक संघ द्वारा विगत कई वर्षों से निरंतर अपनी समस्याओं को लेकर स्थानीय तथा जिला स्तर के अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है, किंतु यह दुर्भाग्य है कि संघ की बातों पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं देता तथा समस्याओं से जूझते दुकान संचालक इस खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपना जी जान लगा देते हैं