शक्ति जिले में ठेकेदार से मारपीट कर पैसा मांगने वाले एवं जान से मारने की धमकी देने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

शक्ति-शक्ति जिले के हसौद थाने के अंतर्गत जल आवर्धन योजना का काम कर रही बड़ी निर्माण कंपनी से पैसे मांग कर मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,मामला थाना हसौद के अपराध क्रमांक 110 /2023,जिला सक्ती (छ०ग०) के अंतर्गत धारा 294, 506, 323, 327, 427, 384, 34 भादवि का है,जिसमे ठेकेदार से पैसा मांगकर मारपीट करने वाले आरोपियान गिरफ्तार किये गए है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राहुल तिवारी पिता योगेन्दनाथ तिवारी उम्र 28 साल साकिन परसिया अहिर थाना जिला देवरिया (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम मिरौनी थाना हसौद जिला सक्ती (छ.ग.) ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.08. 2023 को ग्राम मिरौनी में हरि इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा. लि. कम्पनी जल आर्वधन नगर पालिका सक्ती अंतर्गत इंटेक वेल में कार्य करने के दौरान आरोपियों द्वारा ठेकेदार तुम्हारा यहां काम करा रहा है पैसा नही देता है प्रार्थी को शराब पीने के लिये पैसा दो कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं लोहे का पाईप से मारपीट कर प्रार्थी व आहत को चोट पहुंचाया है और प्रार्थी का मोबाईल पटक कर तोड़ दिया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जो पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे (भा.पु.से),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपियो की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देश प्राप्त होने पर विवेचना दौरान आरोपियो 01 त्रिदेवराय पिता राजकुमार उम्र 24 साल 02 किशन रात्रे पिता नीलकण्ठ उम्र 24 साल 03 चन्द्रसेवक महेश पिता चैतराम उम्र 23 साल सभी साकिनान नरियरा थाना हसौद जिला सक्ती (छ.ग.) का पतासाजी कर आरोपियो को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर अपराध का घटित करना स्वीकार करने पर आरोपियो को दिनांक 02.08.2023 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर आज दिनांक 03.08.2023 को जे०एम०एफ०सी० न्यायालय जैजैपुर में पेश किया गया उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक कमल कुमार मैरिषा थाना प्रभारी हसौद सउनि नरेन्द्र शुक्ला प्र.आर. परमानंद घृतलहरे, अश्वनी सिदार, आर. कृष्ण कुमार सिदार, बृजमोहन नेताम, मनोज कोशले, सुरेश बंजारे का विशेष योगदान रहा है|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *