एक मंच पर आए कोरोना वारियर्स– कहा फिर जरूरत पड़ी तो दोगुनी ऊर्जा से काम करेंगे
युवा विंग ने किया आयोजन कोरोना वारियर्स हुए सम्मानित
सक्ती-कॉरोना काल में अपनी जान दांव पर लगाकर दुसरो की जान बचाने वाले कोरोना वारियर्स के सम्मान के लिए पूज्य छतीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग ने एक बड़ा आयोजन किया।युवा विंग के प्रदेश अध्य्क्ष सीए अमित चिमनानी ने कहा जो लोग अपनी जान पर खेल गए उन्हें सम्मानित करना और उनके कार्यो को प्रचारित करना औरो को भी प्रेरणा देता है अमित ने कहा कार्यक्रम से उत्साहित होकर कोरोना वारियर्स अब तीसरी लहर से लड़ने दुगुनी ऊर्जा से तैयार है। इस आयोजन में पधारे पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के नवम पीठाधीश संत युधिष्ठिर लाल महाराज ने कॉरोनाकाल ने मानवजाति को न सिर्फ नुकसान पहुंचाया बल्कि बहुत कुछ सिखाया भी है हम सदैव एक दूसरे की मदद को तत्पर रहे यही सनातन संस्कृति हमे सिखाती है।
अतिथि के रूप में आई रायपुर शहर की सीएमएचओ डॉ मीरा बघेल ने कहा कि सिंधी समाज ने सेवा कार्यो से सदैव मिसाल कायम की है व सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए ।उन्होंने कहा चुनौती भरे इस समय मे समाज ने उन्हें बहुत साथ दिया।तीसरी लहर आने की संभावना पर उन्होंने कहा छतीसगढ़ के लोगो मे हर्ड इम्युनिटी बन चुकी है भगवान करे अब तीसरी लहर न आये तो अच्छा होगा,कार्यक्रम में आये एम्स के डायरेक्टर नितिन नागरकर ने कहा उन्हें खुशी है कि वो उन लोगो के बीच आये है जो डॉक्टर तो नही थे पर लोगो को बचाने में जी जान लगा दी।
एम्स के साथ सभी के सहयोग से हम कॉरोनाकाल का सामना कर सके,पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने समाज द्वारा किये गए कार्यो को विस्तार से रखा और कहा हमे खुशी है कि हम किसी के काम आ सके,आयोजक संस्था के अध्यक्ष सीए अमित चिमनानी ने बताया कि आयोजन में 10 डॉक्टर ,10 संस्थाओं सहित कुल 75 लोगो को सम्मानित किया गया।
डॉक्टर्स में डॉ ललित,निहाल,डॉक्टर सुरेश चिमनानी, डॉ, मुरली बड़वानी,डॉ गजवानी डॉ रामानी संस्थाओं में बढ़ते कदम ,शंकर नगर पंचायत, बाबा गरीबदास सेवा मंडल,सिंधु शक्ति,नवयुवक झूलेलाल संघ ,युवा विंग तिल्दा व राजनंदगॉव सिंधु शक्ति ,सेवा ट्रस्ट,कृष्णा मेमोरियल थैलीसीमिया सोसायटी ,रमेश मिर्घानी, वासु जोतवानी,राजू भाई तारवानी,श्याम रूपरेला, गौरव मंधानी, राजेश गुरनानी महेश आहूजा,दिनेश सुन्दरानी,राहुल तेजवानी,अमित चतवानी ,पंकज पंजवानी,भावना कुकरेजा ,सपना कुकरेजा,प्रहलाद शादीजा, अनिल जोतसिंघानी,मोहन होतवानी, रवि वाधवानी,अविनाश माखीजा, रोशन आहूजा,विकास पंजवानी,सनी मालानी, सम्मानित किए गए,कार्यक्रम प्रभारी श्री बंटी जुमनानी,प्रकाश कुकरेजा, प्रेम प्रकाश मन्ध्यान रहे साथ ही मंच का संचालन बंटी गाबरा ने किया।
कार्यक्रम में संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश गुरनानी, सचिन मेघानी,उपाध्यक्ष पवन केसवानी,विनोद छेतीजा, प्रेम प्रकाश मन्ध्यानी,प्रकाश कुकरेजा सहित समाज से भाई अमर लाल साहेब लालचंद गुलवानी,इंद्र डोडवानी,राधा राजपाल, मुरलीधर शादीजा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।