सुल्तानपुर. जिले के महावीरन धाम में विजेथुआ महोत्सव में संत रामभद्राचार्य महाराज राम कथा करने पहुंचे हैं. इस दौरान संत रामभद्राचार्य ने सीएम योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान और अभिनव अरोड़ा को मंच से उतारे जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
संत रामभद्राचार्य ने सीएम योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर कहा, हिंदुओं को एक होना चाहिए. वहीं अभिनव अरोड़ा को लेकर उन्होंन कहा कि मुझे उससे कोई द्वेष नहीं है. वह संतों के पास जाकर नाचता-कूदता है. मेरी कथा गंभीर विषय पर चल रही थी, इसलिए उसे मंच से उतार दिया गया.
आगे उन्होंने अभिनव को धमकी मिलने को लेकर कहा, वह जाने और दूसरे लोग जाने, हम नहीं जानते. बच्चों या किशोरों के राम कथा या भागवत कथा कहने पर उन्होंने कहा कि यह अच्छा नहीं है, इससे सनातन धर्म को नुकसान हो रहा है.