रुद्राक्ष यात्रा-आठ जिलों से भ्रमण करते सवा लाख रुद्राक्ष शिवलिंग पहुंचा जैजैपुर,नगर पंचायत जैजैपुर में भव्य कलश यात्रा के साथ कथा महोत्सव प्रारंभ

सक्ति-नगर पंचायत जैजैपुर में 51 कुंडीय रुद्र महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रखा गया है, जिसमें सवा लाख रुद्राक्ष से बने शिवलिंग दर्शनार्थ के लिए यह यात्रा बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़- बिलाईगढ़ से होते हुए ओडेकेरा, जैजैपुर क्षेत्र में पहुंचा. जैजैपुर में 8 फरवरी से 18 फरवरी तक 51 कुंडीय रुद्र महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है,राष्ट्रीय संत पंडित रामगोपाल महराज ने बताया कि यह आयोजन विश्व कल्याण की शांति के लिए सवा लाख पंचमुखी रुद्राक्ष शिवलिंग का दर्शन, विशेष रथ यात्रा बिलासपुर से 28 जनवरी को प्रारंभ होकर 7 फरवरी तक यात्रा कर समापन एवं विश्राम जैजैपुर में हुआ. 8 फरवरी से लेकर 18 फरवरी तक होने वाली जैजैपुर में 51 कुंडीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन और तृतीय दिवस को शिव महापुराण का आयोजन किया जायेगा

18 फरवरी को महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें शिव बारात निकाली जाएगी. रुद्राक्ष वितरण किया जायेगा बहुत सारे साधु-संत ब्राह्मण भी आएंगे. लोगों की कामना, शांति, विश्व की कल्याण ही हमारा लक्ष्य है कि पूरे विश्व में शांति हो और सब की मनोकामना सनातन धर्म हमेशा जागृति रहे समस्त धर्म के लोग जागृति में रहे, यही हमारा धर्म है.पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष बलराम चंद्रा ने बताया कि रुद्राक्ष मूल रूप से पशुपतिनाथ नेपाल से आया है. सवा लाख रुद्राक्ष शिवलिंग की यात्रा बिलासपुर जिले से प्रारंभ होकर और 8 जिलों से होते हुए सक्ती जिले के जैजैपुर पहुंच गया है जैजैपुर में विश्वकल्याण और क्षेत्र के समृद्धि और विकास के लिए 51 कुंडीय रुद्र महायज्ञ और भागवत कथा का आयोजन 8 फरवरी से 18 फरवरी तक किया जायेगा. आज भव्य कलश यात्रा का नगर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से पूर्व विधायक एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष निर्मल सिन्हा, नगर पंचायत जैजैपुर के अध्यक्ष सोनसाय देवांगन , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष उमाशंकर चंद्रा, फुनूलाल साहू,धजलाल चन्द्रा, बिसाहू चंद्रा, सहित नगर के गणमान्य नागरिक बाहर से आए हुए हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं नागरिक गढ़ मौजूद थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *