आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी मे आरपीएफ ने 75 दिनों तक विशेष अभियान चलाया

नई दिल्ली स्थित लाल किले पर दिनांक 13.08.2022 को आजादी के अमर शहीदों के परिजनों का सम्मान और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की बाइक रैली का ‘फ्लैग इन‘ समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी थे। अश्वनी जी ने महाराष्ट्र के शहीद शिवराम हरि राजगुरु, पश्चिम बंगाल के खुदीराम बोस, आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू, असम के कुशल कोंवर, उड़ीसा के लक्ष्मण नायक तथा तेलंगाना के शहीद कोमाराम भीम के परिजनों को सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में अश्विनी वैष्णवजी के द्वारा बाइक रैली में शामिल आरपीएफ जवानों को 5 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। इस अवसर पर समारोह की विशिष्ट अतिथि माननीया रेल राज्य मंत्री, दर्शना जरदोश ने कहा कि देश की आजादी में रानी लक्ष्मीबाई जैसी हजारों महिलाओं का भी विशेष योगदान रहा है। आज भी देश के विकास में महिलाओं का योगदान पुरुषों से कम नहीं है। महिला आरपीएफ भी यात्रियों की सुरक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

समारोह में अपने स्वागत भाषण में आरपीए के महानिदेषक संजय चंदर ने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर-आरपीएफ ने भी देश भर में 75 दिनों तक लगातार विशेष अभियान चलाए। इस विशेष अवसर पर आरपीएफ ने 7 लाख 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। इसमें से अब तक छह लाख पौधे लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा आरपीएफ ने लगातार 75 दिनों तक 7 हजार 189 स्टेशनों पर यात्रियों को पानी पिलाने का कार्य भी किया है। इसके अलावा वीडियो वॉल से लैस ट्रक के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, राष्ट्र निर्माण में किए जा रहे प्रयासों और विभिन्न सामाजिक और सुरक्षा मुद्दों पर जनसामान्यं को जागरूक करने का भी कार्य किया है।

इस कड़ी मे रेलवे सुरक्षा बल, रायपुर मंडल के द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है, जिसके तहत रायपुर मंडल (अंतागढ़ से लेकर दघोरी तक) मे तक लगभग 10,401 पौधो का रोपण किया है। 27 स्वतंत्रता सेनानीयों के परिजनो का सम्मान किया गया है, 40 दिनो तक जलसेवा के तहत आमलोगो एवं रेल यात्रियों को स्वच्छ पेय जल का वितरण किया गया है, लगभग 30 दिनो तक 750 अधिकारीयों एवं बल सदस्यों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया है। लगभग 727 अधिकारीयों एवं जवानो के द्वारा रन फार युनिटी के तहत 5,408 किलोमीटर की दूरी तय कर आपसी एकता-भाईचारा व स्वस्थ जीवनषैली अपनाने का संदेष दिया है, लगभग 25 स्टेशनो पर विडियों वाल एवं 13 स्टेषनो पर रेलवे सुरक्षा बल बैण्ड के द्वारा देषभक्ति के गानो की धुन बजाकर जन सामान्य को देषभक्ति से ओतप्रोत कर जागरूक किया है।

इस प्रकार रेलवे सुरक्षा बल की पूरी टीम के द्वारा अब तक देश भर में 1149 से अधिक स्थानों पर मोबाइल वीडियो वॉल डिस्प्ले का आयोजन किया जा चुका है। इन 1149 में से 736 से अधिक स्थानों पर आरपीएफ बैंड ने देषभक्ति के गानो की धुन बजाकर जनता को मंत्रमुग्ध किया है। इस आयोजन के दौरान आरपीएफ ने देश भर में 800 से अधिक स्वतंत्रता सेनानियों या उनके परिजनों का स्कूलों, पंचायत भवन तथा स्थानीय पुस्तकालय आदि सार्वजनिक जगहों पर सम्मान किया गया। इसके अलावा आरपीएफ ने रन फॉर यूनिटी के तहत तीन लाख किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर देश की एकता और अखंडता एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का आमजन को संदेश दिया है। इसके अलावा आरपीएफ ने देश भर में 6300 से अधिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया। इसी के साथ आरपीएफ ने एक जुलाई को देश भर के 75 स्थानों से बाइक रैली रवाना की। बापूधाम, मोतिहारी (बिहार), जलियावाला बाग (पंजाब), साबरमती आश्रम (गुजरात) और हुसैन सागर झील, हैदराबाद (तेलंगाना) में एकत्रित हुई यह रैली यहां से दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस दौरान रैली ने देश के 1650 ब्लॉक और 550 जिलों को कवर कर एक लाख किलोमीटर से अधिक दूरी कर लोगो को क्षेत्र में शांति, भाईचारा और राष्ट्रवाद का संदेश दिया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *