आंधी-तूफ़ान से घर के छत हुए तबाह, कमरे में भरा पानी

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम देवरी में मंगलवार को आए आंधी-तूफान और बारिश से एक किसान के घर की छत टूट गई। छत का कुछ हिस्सा घर में सो रहे लोगों पर भी गिरा, जिससे उन्हें मामूली चोट आई है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना में घर के अंदर रखे 5 लाख रुपए से अधिक के सामान का नुकसान हुआ है। किसान ने प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए पटवारी को आवेदन दिया है, साथ ही कलेक्टर से भी मुआवजे की गुहार लगाई है। जांजगीर-चांपा जिले में पिछले 2 दिनों से तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही थी, जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात अकलतरा तहसील के ग्राम देवरी में किसान सहदेव धिरही और उसका परिवार सो रहा था। उस वक्त भी तेज आंधी के साथ बारिश हो रही थी। इस बीच उसके घर की छत उड़ गई और कुछ हिस्सा मकान के अंदर जा गिरा। इससे परिवार के सदस्यों को हल्की चोट लगी। परिवार के लोग तुरंत बारिश में ही घर से बाहर निकले। वहीं बारिश के चलते घर के अंदर रखे कपड़े, बिस्तर, टीवी, लैपटॉप और खाने का सामान भी भीगकर खराब हो गया है। परिवार को 5 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी गांव के सरपंच को दी गई। पटवारी को भी क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन दिया गया। बुधवार को पटवारी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान की जानकारी ली और प्रतिवेदन तैयार किया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *