रोहित ने बताया क्यों कहा जाता है उन्हें ‘हिटमैन’, सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चोटिल अंगूठे के साथ रोहित शर्मा 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि चोट ज्यादा थी इसलिए वह ओपनिंग करने नहीं उतर पाए। लेकिन जब टीम को उनकी जरूरत थी तो उन्होंने अपनी चोट की परवाह नहीं की और घायल अंगूठे के साथ बांग्लादेश की उम्मीदों पर पानी फेरने उतर गए।

हालांकि, रोहित की 28 गेंद पर 51 रन की पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई, लेकिन उन्होंने इस दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला, जिससे यह साबित होता है कि उन्हें हिटमैन क्यों कहा जाता है?

रोहित ने अपनी इस पारी में 3 चौकों के अलावा 5 छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के पूरे किए और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। अब उनके नाम 502 छक्के हैं और वह इस मामले में केवल यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल से पीछे हैं।
मैच की बात करें को बांग्लादेश के 271 रन के जवाब में टीम इंडिया का स्कोर एक वक्त 4 विकेट के नुकसान पर 65 रन था, लेकिन पहले श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने 107 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी कराई और फिर अंत में रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला। रोहित 9वें नंबर पर उतरे और 28 गेंद पर 51 रन की विस्फोटक पारी खेली। रोहित यदि टीम इंडिया को जीत दिलाने में कामयाब हो जाते तो यह टीम इंडिया की वनडे क्रिकेट में वन ऑफ द बेस्ट विन होती। आखिरी ओवर में टीम इंडिया को 20 रन की दरकार थी, लेकिन रोहित 14 रन ही बटोर पाए।
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *