सड़क हादसा : आम से भरी पीक-अप बिजली पोल को तोड़ते हुए मकान में जा घुसी, बाल बाल बचे लोग

बिजली पोल टूटने से क्षेत्र की बिजली गुल

जशपुरनगर. कुनकुरी लवाकेरा राजमार्ग पर नगर सीमा में सरहूल भवन के सामने पीक-अप वाहन बिजली पोल को तोड़ते हुए मकान को क्षति पहुंचाई दी। दुर्घटना आज गुरूवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है। दुर्घटना में किसी प्रकार की जन हानी नही हुई है। लेकिन पीक-अप की टक्कर से बिजली पोल उखड़ गया है और मकान के सामने की दिवार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की सूचना पाकर कुनकुरी पुलिस मौके पर पहूंच गई और पीक-अप को अपने कब्जे में ले लिया है और प्रकरण की विवेचना में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पीक-अप क्रमांक यूपी 64 बीटी 3079 आम लोड़ कर ओड़िसा से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। प्रातः लगभग साढ़े पांच बजे कुनकुरी नगर सीमा पहूंचने पर चालक महेश यादव को नींद की झपकी आ गई और उसने सड़क किनारे बिजली पोल को टक्कर मारते हुए अनील भगत के मकान में पीक-अप जा घुसी। पीक-अप में चालक के साथ साथी सनी केसरी भी बैठा हुआ था। दुर्घटना में चालक एवं साथी की स्थिति सामान्य है। दुर्घटना मे बिजली पोल के टूटने से क्षेत्र की बिजली चली गई है।

मकान मालिक अनील भगत ने बताया कि सुबह का वक्त हो चुका था घर के लोग उठ गये थे हादसे वाली जगह पर उसका पुत्र सोया हुआ था। दुर्घटना कुछ देर पूर्व हुआ होता तो गंभीर दुर्घटना घट सकती थी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *