समीक्षा बैठक: कलेक्टर शर्मा ने धान खरीदी में हुए बेहतरीन कार्यों की सराहना करते हुए खाद्य सहित अन्य विभागों के कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की, बैठक में बाजी तालियां

बालोद। जिला प्रशासन द्वारा आम जनता के बीच पहुँचकर उनके समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने हेतु सोमवार 13 फरवरी से जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ’समाधान तुंहर द्वार’ शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिवों के अलावा विकासखण्ड स्तरीय उपस्थित रहकर आम जनता के मांगों एवं समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करेंगे। आम जनता को अपने काम के सिलसिले में दफ्तरों के चक्कर लगाने से निजाद दिलाने तथा उनके समस्याओं का पड़ताल कर मौके पर इसका निराकरण सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिले के प्रत्येक ग्राम पंचातयों में ’समाधान तुंहर द्वार’ शिविर के आयोजन का अभिनव शुरूआत की जा रही है। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक मेें ’समाधान तुहर द्वार’ शिविर के आयोजन के तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर इंदिरा तोमर सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

‘समाधान तुंहर शिविर’ के लिए प्रपत्र बनाने के निर्देश-
बैठक में कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले प्रत्येक ’समाधान तुंहर द्वार’ शिविरों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने नोडल अधिकारी के रूप में जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक किया जाएगा। इसके लिए पंजी भी संधारित की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि शिविर में आम जनता से शिक्षा, कृषि, खाद्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आदि सभी विभागों से संबंधित आवेदन लेकर मौके पर निराकरण का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिविर में खाद्य बीज का वितरण, राशन कार्ड, जाति प्रमाणपत्र बनाने तथा पेंशन प्रकरण, मनरेगा जाॅब कार्ड, आरबीसी 6/4 के प्रकरण आदि से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे। कलेक्टर ने अधिकारियों को शिविर में तत्काल समाधान करने लायक प्रकरण तथा मांग वाले प्रकरणों का अलग-अलग जानकारी बनाने के निर्देश दिए। कुलदीप शर्मा ने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को आम लोगों के समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक शिविरों में उपस्थित रहकर निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को ’समाधान तुंहर शिविर’ के लिए प्रपत्र भी बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नोडल अधिकारियों को ग्रामीणों से बातचीत कर उनके मांगों और समस्याओं की जानकारी लेने को कहा। कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सभी शिविरों का अनिवार्य रूप से विजिट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटि आदेश एसडीएम स्तर से जारी होगा।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश-
बैठक में कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए सीमांकन आदि के लंबित प्रकरण तथा अतिक्रमण हटाने हेतु की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को संबंधित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के संज्ञान में लेकर ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कुलदीप शर्मा ने शाला मरम्मत एवं शालाओं में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए इन कार्यों को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर से जिले के एफआरए कलस्टर में शामिल गांवों में शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्वयन की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने बालोद विकासखण्ड के आदर्श गोठान बरही में स्थापित प्राकृतिक पेंट इकाई से पेंट उत्पादन के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने राशन कार्ड बनाने तथा पेंशन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जानकारी लेते हुए प्राथमिकता के साथ इन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष जिले में हुए बेहतरीन कार्यों की सराहना करते हुए इसके लिए खाद्य सहकारिता आदि विभागों के कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *