छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन का समीक्षा बैठक संपन्न: नवपदस्थ थाना प्रभारी को दिया शुभकामनाएं 

तिल्दा -नेवरा / छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन का समीक्षा बैठक बीते दिन शुक्रवार को विश्राम गृह में आहूत किया गया था। उक्त बैठक में विभीन्न जनहितैषी व छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के विस्तार के आलावा पत्रकार हित में प्रशासन को साथ लेकर, निष्पक्ष पत्रकारिता का संकल्प लिया गया वहीं पर असामाजिक तत्व के द्वारा छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के जिलाध्यक्ष पर धमकी से संबंधित मामलों पर चर्चा की गई, रायपुर जिला तिल्दा नेवरा नगर के विश्राम गृह में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत ने कहा कि समाज में ब्याप्त बुराईयो पर प्रहार करने से धमकी जैसी अन्य समस्या का पदार्पण स्वाभाविक है ,इससे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है अपितु पत्रकार जगत की चौथा स्तंभ की गरीमा को बरकरार रखते हुए पत्रकार साथी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत को मोबाइल से धमकी मिला था ,जिसकी जांच जारी है। बैठक मैं जिला सचिव चंद्रशेखर यदू , बलोदा बजार विधानसभा मिडीया प्रभारी अजय नेताम ‘ ब्लाक उपाध्यक्ष धीरेन्द्र जायसवाल , ब्लाक सचिव सौरभ सिंह यादव, कोषाध्यक्ष ,हरिमारकंडे , सिमगा ब्लाक प्रभारी थानेश्वर साहू ,शिवानंद निर्मल कर सहित छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के अन्य सदस्यों ने भी बैठक में विचार व्यक्त किया। वहीं तिल्दा -नेवरा आरक्षी केन्द्र में नवपदस्थ थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव का छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के पत्रकारों के द्वारा आत्मीय स्वागत करते हुए क्षेत्र में स्थापित सामाजिक बुराईयों पर लगाम कसने की अपेक्षा की गई।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *