जांजगीर। कोतवाली पुलिस ने मुनुंद चौक के पास 20 नग भैंस जब्त करते हुए पामगढ़ से ओडिशा की ओर जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस को रविवार, 25 अगस्त की रात को सूचना मिली कि एक वाहन में मवेशियों को भरकर जांजगीर की ओर ले जाया जा रहा है।
कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने मुनुंद मोड़ फोरलेन के पास स्टाफ के साथ घेराबंदी कर वाहन क्रमांक सीजी 04 एनएस 8825 को रोका और चालक से पूछताछ की।
ज्ञात हो कि इससे पहले, 25 अप्रैल 2023 को भी धरदेई में गांव के लोगों ने एक कंटेनर पकड़ा था, जिसमें 45 मवेशियों को हैदराबाद ले जाया जा रहा था। इस बार भी माना जा रहा है कि मवेशियों को धरदेई से ही ट्रक में भरा गया होगा।