भीषण गर्मी में बोर की मरम्मत- अड़भार नगर पंचायत अध्यक्ष की सक्रियता से ग्रीष्म ऋतु में खराब पड़े बोर की हुई मरम्मत, बोर के अंदर पंप फंसे होने के कारण नहीं हो रही थी पानी आपूर्ति, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष ने कहा- शहर को गर्मी भी मिल रहा 24 घंटे पानी

सक्ति- नवगठित शक्ति जिले के नगर पंचायत अड़भार में ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए प्रशासन द्वारा चुस्त-दुरुस्त व्यवस्थाएं की जा रही है,तथा नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग के दिशा निर्देश पर जहां सभी वार्डों में बोर की मरम्मत कर लोगों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति देने व्यवस्थाएं की जा रही है, तो वहीं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने भी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 12 में पूर्व सरपंच उमा पटेल घर के पास एवं वार्ड क्रमांक- 5 में संतोष वेल्डिंग मशीन के पास मेन रोड में पानी के बोर जिसमें पानी का पंप विगत कई महीनों से फंसा हुआ था जिसके कारण लोगों को पानी आपूर्ति नहीं हो पा रही थी एवं इस तकनीकी समस्या को देखते हुए बाहर से तकनीकी कर्मचारियों को बुलवाकर उपरोक्त दोनों बोर को मरम्मत करवाया गया है

विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने साथ में 1 बोर अन्य उसे भी तकनीकी कर्मचारियों की मदद से सुधार करवाया जा रहा है तथा इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने बताया कि उपरोक्त पानी के बोर सही होने के बावजूद पंप फंसे होने के कारण पानी आपूर्ति नहीं कर पा रहे थे, तथा वार्ड वासियों को ग्रीष्म ऋतु में पानी की दिक्कत हो रही थी,तथा पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में उपरोक्त बोर को कड़कड़ाती धूप में भी सुबह से लेकर देर शाम तक की कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद मरम्मत कर लिया गया है, एवं उपरोक्त बोर से अब बेहतर पानी आपूर्ति हो सकेगी, वहीं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष ने कहा है कि शहर का भूजल स्तर इस वर्ष गर्मी से पूर्व ही काफी नीचे चले जाने के कारण आम नागरिकों से भी पानी बचाने की अपील निरंतर की जा रही है तथा पेयजल को लेकर आवश्यक उपाय भी किए जा रहे हैं

वहीं वार्ड वासियों ने भी नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग एवं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग सहित जनप्रतिनिधियों का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके वार्ड में स्थित बोर की मरम्मत से उन्हें अब बेहतर पानी मिल सकेगा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *