धर्म, धर्मांतरण और धार्मिक आयोजनः CM बघेल के बयान पर सांसद सोनी का तंज, बोले- सरकार लोगों को कर रही गुमराह

रायपुर. सीएम भूपेश के बयान पर सांसद सुनील सोनी ने पलटवार किया है. सीएम बघेल ने कहा था कि, बीजेपी धर्मांतरण, संप्रदायिकता और दंगा फैलाने का काम करवा रही है. इस पर सांसद सुनील सोनी ने कहा, धर्मांतरण कोई मुद्दा नहीं बल्कि एक वास्तविकता है. सरकार इसे बार-बार दोहरा रही है और लोगों को गुमराह कर रही है. धर्म के ऊपर में प्रश्नचिन्ह लगाना धर्म को चुनौती देना है. यह इनके मंत्री कर रहे हैं और आचार्य जी के ऊपर आपने प्रश्नचिन्ह लगा दिया. दूसरी ओर नारायणपुर जल रहा है. दो भाग में बट गया है. 1 भाग इन्होंने धर्मांतरण और मतांतरण किया और एक बस्तर के संस्कार और संस्कृति समाप्त हो रही है.

आगे सासंद सोनी ने कहा, वहां का आदिवासी नृत्य जो देश नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, वह विलुप्त होने जा रहा है. उसका जिम्मेदार कौन है. सरकार कार्रवाई करे. वहां का आदिवासी भाई रिपोर्ट लिखाने जाता है, उसे थाने में बैठा दिया जाता है. जिसके खिलाफ रिपोर्ट लिखा रहा है, उसे संरक्षण दे रहे हो तो ये अपने आप में प्रमाणित है धर्मांतरण और मतांतरण को आप बढ़ावा दे रहे हो. मैंने लोकसभा में भी उसे उठाया है, वह लोग कह रहे हैं कि मैं हिंदू नहीं हूं, मैं भारत के संविधान को नहीं मानता मैं किसी समाज का नहीं हूं देवी देवताओं को नहीं मानता इस प्रकार की शपथ ले रहे हैं. ऐसे लोगों के ऊपर कठोर कार्रवाई सरकार को करना चाहिए.

आगे उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ कि संस्कृति के लिए हम लड़ रहे हैं और लड़ेंगे. यह हमारा राजनीतिक एजेंडा नहीं है. हम हिंदू धर्म के हैं, फिर हम बाद में किसी दल के हैं. हम अपने धर्म को बचाने के लिए लड़ रहे हैं. हम सड़क पर उतरे हैं और हमको उतरना चाहिए. जनता साथ में उतर रही है तो इसको राजनीति कहकर आप पल्ला नहीं झाड़ सकते. लोगों के बीच में आप दंगा फैलाने का काम कर रहे हैं. जिस सरकार को कानून व्यवस्था संभालना है वह सरकार अगर इस प्रकार काम करे तो छत्तीसगढ़ में कानून रहेगा ही नहीं. अपराधियों को लग रहा है कि मेरी सरकार है, इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है.

आगे सांसद सोनी ने कहा, चुनाव के समय कांग्रेस पुराने मामले को लाकर विपक्ष को उलझाने का काम करती है, चाहे वह भानुप्रतापपुर चुनाव के उप प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम का मामला हो या नारायण चंदेल के बेटे का मामला हो. इस पर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि, गंदी साजिश है इसको मैं अच्छा नहीं मानता. राजनीति में स्वच्छ और स्वस्थ राजनीति होना चाहिए. आप अपने विचारधारा के आधार पर अपने घोषणापत्र लिखिए और उसके आधार पर लड़िए. लोगों को आकर्षित करिए जो चीज आप जनता के बीच में रहकर पूरा कर सकते हों. यह आधार राजनीति का होना चाहिए. चरित्र हरण करना, किसी के घर को बर्बाद करना, उसको अपमानित करना यह राजनीति का अंक कभी नहीं हो सकता है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *