पंजीकृत प्रेस क्लब चांपा ने किया डोंगाघाट मंदिर में सार्वजनिक भंडारा प्रसाद का आयोजन, प्रदेश की जानी-मानी हस्तियां सहित शहर वासी हुए शामिल

सक्ति- पंजीकृत प्रेस क्लब जापा द्वारा आयोजित डोयगाघाट मंदिर के सार्वजनिक भंडारा प्रसाद कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं महामंडलेश्वर की उपाधि से विभूषित राजेश्री डाक्टर रामसुंदर दास जी महंत दिनांक 21 मार्च , 2023 को निस्वार्थ सेवा और निष्काम भक्ति के पर्याय हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना एवं भोग-भंडारा में पहुंचें

दो-महान गुरुओं का शांल,श्रीफल और पुष्पाहार

अंचल के ख्याति प्राप्त तप स्थली हनुमान मंदिर डोगाघाट पहुंचने पर मंदिर के पुजारियों ने राजेश्री रामसुंदर दास महंत जी का आत्मीय स्वागत किया। उसके बाद हनुमान मंदिर में प्रभु का दर्शन पूजन कराया। इसके बाद शारीरिक रुप से अस्वस्थ मुख्य पुजारी नरोत्तम दास महंत के साथ की वार्ता कर कुशलक्षेम पूछा। दोनों महान विभुतियों ने एक-दुसरे को शांल , श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया‌। इसके पश्चात् राजेश्री प्रेस क्वब द्वारा आयोजित महाप्रसाद कार्यक्रम में शामिल हुए, प्रेस क्लब के अध्यक्ष , सचिव, कोषाध्यक्ष, सहसचिव सहित सदस्यों ने उनका सम्मान कोसे के शांल , श्रीफल और पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया। गुरुओं का आशीर्वाद एक ऐसा कवच हैं, जिसे कोई भेद नहीं सकता।ईश्वर की कृपा पाने के लिए गुरुओं की भक्ति करना आवश्यक हैं।

प्रेस क्लब के आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा,श्रद्धालु भक्तों की भारी-भीड़

छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री रामसुंदर दास महंत जी जैसे ही प्रेस क्लब के द्वारा आयोजित स्थल डोगाघाट मंदिर पहुंचें उनके दर्शन करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । मंगलवार होने के कारण सुबह से ही मानस महिला मंडली , सोनार पारा चांपा की महिलाओं की टीम ने ग्रह बाधा के दूर होने और प्रेस क्लब के सदस्यों के बीच भाई-चारा और सामंजस्य स्थापित होने और हनुमान जी को रिझाने सुंदरकांड पाठ किया गया । इस अवसर पर श्रीमति मनी बाई ,सरस्वती,सीता, रुक्मणी, सोनिया , रागनी देवी, शीतल,लक्ष्मीन,रामबाई, सहोद्रा , अन्नपूर्णा देवी, बाबूराम सोनी सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने सुंदरकांड पाठ के बाद हनुमान चालिसा पाठ किया और तपसी बाबा के मुख्य पुजारी नरोत्तम दास महंत से आशार्वाद लिया । इस अवसर पर जांजगीर-चांपा के जन-प्रतिनिधि गण, पत्रकार बंधु , सामाजिक कार्यकर्ता , नगर के गणमान्य नागरिक और मातृ शक्तियां शामिल रही

एक हजार से अधिक लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया

लिंक से अलग हटकर प्रेस क्लब चांपा ने सुंदरकांड पाठ,हनुमान चालिसा , आरती के बाद भंडारा का आयोजन किया , जिसकी जांजगीर-चांपा जिलें में खूब प्रशंसा की जा रही हैं । तपसी बाबा के विशाल पंडाल में भड़ारें के लिए प्रेस क्लब के सदस्यों ने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से न्यौता दिया और व्यक्तिगत रुप से जनप्रतिनिधियों , पुलिस प्रसासन और राजनैतिक रुप से आमंत्रित किया । सुबह से देर सायंकाल तक सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त एक साथ बैठकर भोग प्रसाद ग्रहण किये। इस आयोजन में प्रेस क्लब के संरक्षक भृगुनंदन शर्मा ,अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा , सचिव मूलचंद गुप्ता ,कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी,संयुक्त सचिव अनिल मोदी , गौरव‌ गुप्ता , शैलेष शर्मा ,विवेक शर्मा, संतोष देवांगन, सीताराम नायक, शुभांशु मिश्रा, राजेश तिवारी, नर्मदा घोंसले,बलराम पटेल,आशीष अग्रवाल , शशिभूषण सोनी, पंकज देवड़ा,भीम देवांगन, सहित सभी का बंधुओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

प्रेस क्लब के धार्मिक आयोजन की बड़ी तारीफ

समारोह में शामिल मुख्य अभ्यागत राजेश्री डां रामसुंदर दास महंत जी ने प्रेस क्लब,चांपा के धार्मिक आयोजन की भारी प्रशंसा की और कहा कि भारतवर्ष संत-महात्माओं की भूमि हैं । संतों के दर्शन मात्र से ही ज्ञान का भंड़ार मिल जाता हैं।सर्व सामान्य लोगों को संतों का आदर सम्मान करना चाहिए। प्रेस क्लब चांपा ने परंपरा से अलग हटकर छत्तीसगढ़ अंचल में पहली बार ऐसा धार्मिक आयोजन किया हैं।यह सौभाग्य हैं कि इस महती आयोजन में प्रेस क्लब चांपा के सहभागी बनें। इस आयोजन में शामिल सभी लोगों को आशीर्वाद हैं। तपसी बाबा और सिद्ध हनुमान जी से प्रार्थना हैं कि प्रेस क्लब चांपा का मनोरथ पूर्ण हो। राजेश्री महंत जी ने अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा सहित सभी 21 पदाधिकारियों और सदस्यों को इस धार्मिक आयोजन और भाई-चारे के साथ एकजुटता के लिए शुभकामनाएं दी।

हनुमान जी की अद्भुत प्रतिमा तपसी बाबा के डोगाघाट मंदिर में देखने लायक

हसदेव‌ नदी का पावन तट , तपसी आश्रम में हनुमान जी की मूर्ति अद्भुत हैं। संगमरमर से बनें रामभक्त हनुमान जी अपने दोनों कंधों पर भगवान राम-लक्ष्मण को उठाये एवं अपने पैरों से राक्षस को रौंदते हुए विराजमान हैं ।हनुमान मंदिर से ही संलग्न भगवान राम-लक्ष्मण और माता सीता की श्रृंगार युक्त मूर्ति भी दर्शनीय हैं । इसके साथ जगन्नाथ स्वामी के तीनों विग्रह , राधा-कृष्ण की युगल मूर्ति,पावन शिवलिंग और पवनपुत्र सांध्य वंदन करते बाल हनुमान देखने लायक हैं । एक छोटी-सी छतरी में तपसी महराज की आदमकद तपस्यारत प्रतिमा आकर्षण हैं।धार्मिक आस्था रखने वाले शशिभूषण सोनी ने बताया कि अंचल के लोगों में तपसी महराज सूर्य के प्रकाश के समान प्रदीप्त और महान ऋषि थेजीवन-पर्यन्त वसुधैव कुटुम्बम् की अवधारणा का पालन करते रहें । चांपा ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ अंचल के हजारों श्रद्धालु भक्त चमत्कारों के कारण उनके अनुयायी बन रहें। उनसे मिलने आए लोगों की मनोजगत भावनाओं को परख लेते थे और समाधान का रास्ता सुझाते थे । एक बार तपसी महराज के परम शिष्य बनवारी लाल अग्रवाल , बिलासपुर नामक इंसान की मृत्यु की खबर उनके पिता राय बहादुर ने तपसी महराज को दिया तब महराज जी ने बिना देखें कहां कि बनवारी लाल जी तो अभी जिंदा हैं । उन्होनें तत्काल कहा कि मैं भी अभी बिलासपुर आ रहा हूं और बिलासपुर पहुंचकर कमरे में बनवारी लालजी के साथ अपने आपको बंद कर लिया । कुछ देर बाद दोनों कमरे से बाहर निकले, जिसे देखकर लोगों को सहसा विश्वास ही नहीं हो‌ रहा था। अद्भुत जिस व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। वहीं बनवारी लाल जी तपसी बाबा के साथ साक्षात खड़े थे ऐसे अनेकों और अद्भुत चमत्कार तपसी जी ने किया था।इसी कारण लोगों से उनका संबंध भक्त और भगवान के समतुल्य हैं गया था। तपसी महराज जी का व्यक्तित्व में अद्भुत चुम्बकीय आकर्षण था , जो भी पुरुष , महिला, विद्यार्थी, वृद्ध या फिर बच्चें उनसे मिलते वह सदा के लिए उनके आराध्य होकर रह जाते थे।

बैंठने के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्था और स्वच्छता का पूरा ध्यान

प्रेस क्लब चांपा के द्वारा आयोजित पहली बार धार्मिक आयोजन में धर्म, पंथ और जाति को परे रखकर विभिन्न संप्रदाय के लोगों नको एक साथ बैठाकर महाप्रसाद ग्रहण कराया गया । इसके लिए प्रेस क्लब ने स्वच्छता और शुद्धता का पूरा ध्यान रखा । श्रद्धालु भक्त तय समय पर पहुंचें और श्रद्धापूर्वक बैठाकर सुस्वादु भोजन यथा – पूड़ी , सब्जी, दाल चावल , पापड़ , गुलाब जामुन सेवा बूंदी, लड्डू , केला , सेवा, काजू , बादाम, किसमिस भी व्रती लोगों को परोसा गया। इंजीनियर रवि पाण्डेय, दिनेश शर्मा , नपाध्यक्ष जय थवाईत,उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, सलीम मेमन, पद्मेश शर्मा , दिनेश दुबे , निर्मल दास महंत , डां राधेश्याम सोनी, दिनेश मित्तल , डां रमाकांत सोनी , किशन सोनी, थाना प्रभारी मनीष परिहार , सुनील साधवानी, नागेंद्र गुप्ता, राजेश देवांगन , संतोष दुबे, शांता गुप्ता, संगीता पाण्डेय , अनंत थवाईत, पार्षद गीता-केशव सोनी , समीष्ठा कंसारी सहित मानसी महिला मंडली की पूरी टीम और अन्यान्य लोग बड़ी संख्या में पहुंचें

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *