बाराद्वार रेलवे स्टेशन के सामने की स्थिति को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा विजय सूर्यवंशी ने भारत सरकार के रेल मंत्री, डीआरएम, सांसद एवं जिला कलेक्टर को लिखा पत्र

बारिश के मौसम में रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर आवागमन हुआ दूभर,नगर पंचायत अध्यक्ष ने ली सुध

अध्यक्ष रेशमा सूर्यवंशी ने कहा- रेलवे अधिकारियों की लापरवाही से समस्या के निराकरण की ओर नहीं दिया जा रहा ध्यान

सक्ति– नगर पंचायत बाराद्वार की अध्यक्ष रेशमा विजय सूर्यवंशी ने 1 अगस्त 2022 को भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगळे एवं जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा को एक पत्र प्रेषित किया है

पत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा विजय सूर्यवंशी ने बताया है कि नया बाराद्वार में रेल्वे स्टेशन से लगा हुआ रेल्वे का रेक पाईंट है, जिसमें डोलोमाईट, चांवल का निर्यात होता है। निर्यात में उपयोग होने वाले भारी वाहनों के आवागमन से कच्चा मार्ग जो रेल्वे स्टेशन तक कच्चा है,उसमे गड्ढा-गड्ढा हो गया है। कच्चा मार्ग का कीचड़ स्टेशन परिसर के सामने बहकर जमा हो रहा है। स्टेशन प्रभारी द्वारा निर्यातकर्ता फर्म के ऊपर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया जाता है, रेक पाइट में धूल नियंत्रण हेतु बनाये जा रहे बाउंड्रीवाल का कार्य 1 वर्ष से बंद पड़ा है। IOW द्वारा उक्त कार्य के ठेकेदार को संरक्षण दिया जा रहा है

 

नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा विजय सूर्यवंशी ने अपने पत्र में कहा है की रेलवे प्रशासन द्वारा रेल्वे स्टेशन परिसर तथा कालोनी में सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं।तथा स्टेशन प्रभारी की उदासीनता से नया बाराद्वार से आवागमन करने वाले यात्रियों को कीचड़, गंदगी का सामना करना पड़ रहा है, जो बहुत ही पीड़ादायक है। बाराद्वार से रेल्वे विभाग को करोड़ों का राजस्व देने वाला स्टेशन होने के बावजूद रेल यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है

नगर पंचायत बाराद्वार की अध्यक्ष रेशमा विजय सुर्यवंशी ने अपने पत्र में कहा है कि कि बाराद्वार में हो रही उपरोक्त समस्या का निराकरण कर जिम्मेदार अधिकारीयो के ऊपर कार्यवाही करने का कष्ट करें

उल्लेखित हो कि नवीन शक्ति जिले के बाराद्वार रेलवे स्टेशन के सामने की वर्तमान स्थिति को देखकर लोग बेहद परेशान हैं,तथा उक्त मार्ग पर रेल यात्रियों सहित क्षेत्र के लोगों का आना-जाना दूभर हो गया है, किंतु इन परेशानियों के बावजूद रेलवे प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से समस्या बढ़ती जा रही है,तथा समस्याओं का निराकरण होना नितांत आवश्यक है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *