शक्ति जिले में रेड क्रॉस सोसाइटी का होगा गठन, समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर नूपुर में करी चर्चा,जनदर्शन में 27 आवेदनों पर नूपुर ने सुनी आम जनता की समस्याएं

सक्ति-03 मई को सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से लंबित आवेदनों को समय-सीमा के भीतर यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान सक्ती कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के बारे में सभी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और प्राथमिकता से अधूरे कार्य को पूर्ण करने कहा। कलेक्टर ने कहा की जनहित के लिए किये गए मुख्यमंत्री की घोषणाए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है, प्रशासन को प्राथमिकता से लेते हुवे कार्यों को पूर्ण करना है। इसके पश्चात् सक्ती कलेक्टर ने जिले में संचालित रीपा के संबंध में जानकारी लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिए।


नवगठित जिला सक्ती में जिला रेड क्रॉस कार्यकारणी समिति बैठक जिसमे नवीन जिले में रेड क्रॉस सोसायटी के गठन कर रेड क्रॉस सोसायटी स्थाई सदस्य ,वार्षिक सदस्य जोड़ने तथा नवीन जिले में रेड क्रॉस सोसायटी का संचालन करने के संबंध में चर्चा किया गया,जिलाधीश ने जिले में बेरोजगारी भत्ते की अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी ली और कहा कि बेरोजगारी भत्ता के लिए किए जा रहे ऑनलाइन आवेदन की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। आधार नम्बर को पोर्टल के माध्यम से सत्यापित कराने तथा जीवित रोजगार पंजीयन, पहचान पत्र की समीक्षा करने एवं आवेदक के प्रमाण पत्रों की बारीकी से सत्यापन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के कार्यों की भी जानकारी ली। कलेक्टर पन्ना ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से एसडीएम व तहसील कोर्ट में लंबित राजस्व प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की और राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने तथा समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए।

जिलाधीश ने महिला एवं बाल विकास विभाग से जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अन्तर्गत चल रहे कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को हितग्राहियों के घर-घर जाकर सुपोषण के प्रति जागरुक करने के निर्देश दिए। क्रेडा विभाग द्वारा जिले में लगाए गए सोलर पंप तथा सौर सुजला योजना अन्तर्गत की जा रही कार्य की जानकारी ली। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत पानी की सप्लाई और पाइप लाइन बिछाकर पानी सप्लाई कार्य की भी जानकारी ली। समाज कल्याण विभाग से पेंशन प्रकरण संबंधित जानकारी ली और सभी पात्र दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता व पात्रता के अनुसार आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कृषि विभाग से जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता रखने को कहा और कहा कि किसानों को खाद के लिए भटकना न पड़े। इसके साथ ही कलेक्टर ने अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में एडीएम, सभी एसडीएम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

सक्ती- सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आमलोगो की विभिन्न समस्याएं सुनी। जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को कलेक्टर ने पूरी गंभीरता से सुना और जरूरी आवेदनों को टीएल में पंजी करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए। आज आयोजित जनदर्शन में ग्राम कैथा तहसील जैजैपुर निवासी बहरतीन बाई यादव पहुची जिन्होंने बताया कि उनके कब्जे की ज़मीन पर जबरन दीवाल बाउंड्री वाल बना दिया गया है जिसके संबंध में आवेदन दिया और अपनी समस्या बताई और समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया। वही ग्राम छपोरा तहसील मालखरौदा के खोजराम चंद्रा ने नहर में अधीग्रहीत की गई भूमि की मुआवज़ा राशि प्रदान करने का आवेदन लेकर पहुंचे जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम झरप तहसील हसौद विकासखंड जैजैपुर से पहुँचे लखन लाल टंडन ने सड़क किनारे भूमि पर अवैध निर्माण पर स्थगन लगाने बाबत् कलेक्टर को आवेदन दिया। इसी प्रकार अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा आवास निर्माण, राशन कार्ड बनाने, आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने, मुआवजा राशि दिलाने, पट्टा, भू-अर्जन पर आपत्ति, पेंशन, सहायता राशि प्रदान करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए, जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग को अग्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये है। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाता है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *