तिल्दा नेवरा रायपुर जिला के तिल्दा नेवरा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में ब्लेक रीपर टीम ने प्रथम पोजीशन हासिल किया। विगत 27 मई से शुभारंभ क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन 11 जून को हुआ। इस टूर्नामेंट में ब्लेक रीपर टीम ने बाजी मारी। वहीं दुसरा पोजीशन में सार्थक 11 ने जीत हासिल किया, इसी तरह एम जी स्टार ने तीसरा पोजीशन बनाया वही चौथा पोजीशन में तिल्दा टाइटन्स ने जगह बनाया । इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच पर हेमंत वर्मा को मैन आफ द मैच चुना गया,वहीं पंकज यादव के बेस्ट बल्लेबाज, युवराज को बेस्ट बांलर एवं एम जे टीम के कौशल वर्मा को मैन आंफ द सीरीज से सम्मानित किया गया। आयोजित टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए विकास मित्र मंडल तिल्दा नेवरा के संस्थापक व नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी के द्वारा विजेता टीम ,को दिया गया वहीं द्वितीय पुरस्कार पैंतालीस हजार रुपए घनश्याम अग्रवाल के द्वारा प्रदान किया गया इसी तरह तृतीय पुरस्कार पंद्रह हजार रुपए जयेश पैकरा , चतुर्थ पुरस्कार सात हजार रुपए पांच सौ रूपये भवेन्द्र गुरु के द्वारा प्रदान किया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन विकास मित्र मंडल एवं एम जी इवेट्स से जितू दूबे व उनकी टीम के तत्वावधान में किया गया।