रविन्द्र चौबे सहकारिता मंत्री बनने के बाद सहकारिता विभाग के काम-काज की समीक्षा बैठक लिए

नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक(अपेक्स बैंक ) के सभागार में कैबिनेट मंत्री  रविन्द्र चौबे सहकारिता विभाग का दायित्व लेने के बाद आज दिनाँक 07.08.2023 को पहली बार विभागीय गतिविधियों की जिलेवार समीक्षा किये। बैठक में सहकारिता मंत्री रविन्द्र चौबे द्वारा चालू खरीफ 2023 सीजन में किसानों को ब्याज मुक्त कृषि ऋण की समीक्षा किया गया। प्रदेश में सहकारिता के माध्यम से अब तक 7000 करोड़ निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध राशि रुपये 6067 करोड़ पूर्ति किया जा चुका है। यह कृषि ऋण वितरण 13.62 लाख किसानों को किया गया है। रविन्द्र चौबे द्वारा समितियो के गोदामों में रासायनिक खाद की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को उनकी मांग के अनुरूप खाद प्रदान किया जावे। बैठक में बताया गया कि खरीफ सीजन के लिए कुल 8 लाख मेट्रिक खाद वितरण का लक्ष्य रखा गया है जिसके विरुद्ध 6 लाख 91 हजार मेट्रिक टन खाद का वितरण किसानों को किया गया है तथा समितियो के गोदामो में अभी 1 लाख 10 हजार मेट्रिक टन खाद की उपलब्धता है। समितियो में खरीफ फसल हेतु कुल 451370 क्विंटल बीज का भंडारण किया जिसमे से 397705 टन किसानों द्वारा उठाव किया गया। बैठक में 725 नवीन समितियो में गोदाम सह कार्यालय निर्माण की वस्तु स्थिति की समीक्षा की गई।

 

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गोदान सह कार्यालय निर्माण जे लिए 185 करोड़ की स्वीकृति प्रदान किया गया है। प्रति सोसाइटी 25.56 लाख की लागत से निर्माण किया जा रहा है। अब तक 71 गोदाम का निर्माण पूर्ण हो चुका है। शेष निर्माणधीन है। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात के दौरान बस्तर तथा सरगुजा संभाग में सहकारी बैंकों की नवीन शाखा खोलने की घोषणा की समीक्षा की गई। बस्तर संभाग में 07 स्थानों में तथा सरगुजा संभाग में 03 जगहों में नवीन शाखा खोलने की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। बस्तर में 07 एटीएम तथा सरगुजा में 05 स्थानों पर एटीएम लगाए है चुके है। सहकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 में प्रदेश में कुल 135 एटीएम स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके विरुद्ध अब तक 86 एटीएम स्थापित किये गए है। सहकारिता मंत्री द्वारा किसानों की सुविधा के लिए एटीएम स्थापना में तेजी लाने के निर्देश दिया गया। साथ ही लंबित सहकारी बैंकों की नवीन शाखाओं के लिए रिजर्व बैंक से शीघ्र ही आवश्यक पहल करने कहा गया। मंत्री महोदय द्वारा आगामी धान खरीदी की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। पुराने बारदाने के कारण सोसाइटियों को नुकसान न हो। इसका ध्यान रखा जावे। सोसाइटियों को वित्तीय रूप से मजबूत किया जाना है। सहकारी बैंकों में रिक्त पदों की भर्ती शीघ्र ही किया जावे। बैठक में सहकारिता छेत्र में शक्कर कारखाना में शक्कर निर्माण तथा इथेनॉल प्लांट की स्थापना की समीक्षा किया गया। बैठक में सहकारिता मंत्री द्वारा पिछले धान खरीदी के सुचारू संचालन तथा किसानों डीबीटी से किसानों के खाते में राशि अंतरण पर सहकारिता अधिकारियों बैंक कर्मचारियों को बधाई दिया गया। बैठक में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री दर्जा, छत्तीसगढ़ शासन  बैजनाथ चन्द्राकर,अपेक्स बैंक संचालक द्वारिका साहू, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष गण- अम्बिकापुर रामदेव राम, जगदलपुर शंकर ध्रुआ,बिलासपुर प्रमोद नायक, रायपुर  पंकज शर्मा, दुर्ग राजेन्द्र साहू, राजनांदगांव मान. नवाज खान , सचिव सहकारिता  हिम शिखर गुप्ता , पंजीयक रमेश कुमार शर्मा, मार्कफेड प्रबंध संचालक  मनोज सोनी, अपर पंजीयक हितेश दोशी, अपर पंजीयक एच के नागदेव, अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक के एन कांडे , उप सचिव पी एस सर्पराज , सहकारिता विभाग के अधिकारीगण, अपेक्स बैंक जे अधिकारी व जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के सीईओ मौजूद रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *