सूरजपुर, सूरजपुर में गरीबों के राशन वितरण में अनियमितता और लाखों रुपए के Black marketing कालाबाजारी मामले में 08 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुआ है। दरअसल जिले के प्रेमनगर और Ramanujanagar development block रामानुजनगर विकासखंड के नवापारा कला और नारायणपुर के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर गड़बड़ी और हितग्राहियों को राशन वितरण नहीं किए जानें की शिकायत लंबे समय से आ रही थी, जिसे खाद्य विभाग ने गंभीरता से लिया और खाद्य निरक्षक की टिम को जांच का जिम्मा सौंपा।
जांच में अप्रैल, मई महीने में बड़ी गड़बड़ी सामने आईं, जांच में बताया गया कि दोनों राशन दुकानों से लगभग 23 लाख रुपए के सरकारी राशन का घोटाला हुआ है, जिस पर खाद्य विभाग ने प्रेमनगर थाना और रामानुजनगर थाना में आठ लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज कराया है।
हालाकि ज़िला खाद्य अधिकारी ने अनियमितता पाए गए राशन दुकानों को निरस्त कर आम लोगों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने और वसूली की बात कह रहे हैं। वहीं दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ रही हैं।