राठौर छत्रिय कल्याण समिति जांजगीर द्वारा 13 अगस्त को किया जाएगा जिला मुख्यालय जांजगीर में वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ की 385 वीं जयंती समारोह का आयोजन

सक्ती-जांजगीर-चाम्पा जिला की राठौर क्षत्रिय कल्याण समिति द्वारा जिला मुख्यालय जांजगीर में हिन्दू सूर्य आना “राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौड़ जी की 385 वीं जयंती का दिव्य आयोजन “सद्भावना दिवस’ के रूप में किया जा रहा है। इस दिव्याति दिव्य आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ. चरण दास महंत अध्यक्ष- छत्तीसगढ़ विधानसभा,कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास अध्यक्ष- गौ सेवा आयोग छ.ग. शासन,विशिष्ठ अतिथि श्री सनत गुरूजी प्रदेशाध्यक्ष – छ.ग. प्रांतीय राठौर क्षत्रिय महासभा, डॉ. काशी प्रसाद राठौर वरिष्ठ समाजसेवी, सुश्री शशिकांता राठौर सदस्य – छ.ग. राज्य महिला आयोग, ठाकुर गुलजार सिंह जिला प्रतिनिधि अध्यक्ष छ.ग. विधानसभा एवम भगवान दास गढ़वाल अध्यक्ष- नगर पालिका परिषद् जांजगीर-नैला होंगे

उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि दिनांक : 13 अगस्त 2022 शनिवार को सुबह 10.30 बजे से भव्य शोभायात्रा- रामकृष्ण राठौर प्रतिमा परिसर से राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौड़ प्रतिमा परिसर तक निकलेंगी,एवम समय दोपहर 12.30 बजे से मुख्य समारोह स्थल – कलेक्ट्रेट मोड़ जांजगीर होंगा,जहां ध्वजारोहण – ध्वज वंदना- ‘राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौड़’ प्रतिमा स्थल पर प्रतिकात्मक पूजन पुष्पांजलि सभा, अतिथि सत्कार, उद्बोधन आभार कार्यक्रम सम्पन्न होंगे,सदस्यो ने सामाजिक सद्भाव के इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित पधारने का आग्रह किया है

तथा उपरोक्त आयोजन को सफल बनाने में राठौर क्षत्रिय कल्याण समिति, महिला सभा, युवा सभा, चिकित्सा प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ, शिक्षा प्रकोष्ठ, व्यवसायिक प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ नगर ग्राम समिति एवं समस्त समाजजन जिला- जांजगीर-चांपा (छ.ग.) जुटे हुए है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *