रंग-गुलाल और पिचकारी व्यवसायियों को सड़क किनारे दुकान नही लगाने की समझाईस, पुलिस रख रही नजर

धमतरी। अगामी होली पर्व के मद्देनजर शहर में सुगम एवं निर्बाध रुप से यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाये रखने पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात पुलिस को निर्देश दिये गए हैं। जिस पर डीएसपी. ट्रैफिक मणिशंकर चंद्रा द्वारा यातायात स्टॉफ के साथ शहर के सदर मार्ग, मुख्य मार्ग के किनारे व्यवसायियों द्वारा रंग, गुलाल, पिचकारी की दुकान लगाकर यातायात बाधित करने वाले दुकानदारों को मार्ग में दुकान ना लगाने की समझाईश दिये गये।

गावों एवं बाहर से शहर में खरीदारी करने आने वाले लोगों को परेशानी ना हो। उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चंद्रा को निर्देश दिये थे जिस यातायात पुलिस की टीम के साथ मार्ग किनारे रंग, गुलाल, पिचकारी का दुकान लगाने वाले व्यवसायियों को मार्ग किनारें दुकान ना लगाने एवं ग्राहकों का रोड में वाहन खड़ी ना करने देने की समझाईश दिया गया। होली त्यौहार पर हुदंग करने वाले वाहन चालकों पर निगाह रखने शहर के चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीव्ही कैमरा की मरम्मत कराई जा रही है, जिससे दुर्घटना रहित यातायात व्यवस्था बनाने में परेशानी ना हो।
इसी क्रम में खतरनाक सड़क खण्ड मुजगहन ओवर ब्रीज के पास सड़क दुर्घटना रोकने के लिये मार्ग के बीच में स्टापर लगाकर मार्ग को दो भागों में विभाजित कर यातायात व्यवस्थित किया गया। आर्दश आचार संहिता का पालन कराने वाहनों में नाम, पदनाम, पट्टीका लगाकर वाहन चालने वाले वाहनों से नाम, पदनाम वाले बोर्ड निकाल कर आर्दश आचार संहिता का पालन करने समझाईश दिया गया। यातायात पुलिस सभी आमजनों, दुकानदारो, वाहन चालको से आर्दश आचार संहिता का पालन करने, होली पर्व पर दुकाना मार्ग में नही लगाने, होली में शराब सेवन कर वाहन नही चलाने, तीन सवारी नही चालने, मुखौटा लगाकर वाहन नही चालने, अपील करती है यातायात नियमों का पालन करे यातायात पुलिस का सहयोग करें।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *