संयोगिता की पदयात्रा में रामकुमार गाबेल ने दिखाई ताकत- सकर्रा से निकली विशाल पदयात्रा में उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वय रामकुमार गाबेल एवं गीता गबेल ने भी भी रहे मौजूद

सक्ती-चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व भाजपा प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव की 23 दिसंबर को चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के सकर्रा से निकली विशाल पदयात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, इस पद यात्रा को सफल बनाने में जहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार गाबेल एवम उनकी धर्मपत्नी गीता गगबेल सहित पूरे क्षेत्रवासी जोर-शोर से जुटे रहे, तो वही 23 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से विशाल पदयात्रा क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर निकाली गई

जिसमें यह यात्रा सकर्रा से सकर्री, बुंदेली होते हुए अड़भार पहुंची तथा अड़भार में विशाल जनसभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जनसभा के पश्चात ज्ञापन भी सौंपा गया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में जहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वर्तमान जनपद सदस्य रामकुमार गाबेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वर्तमान जनपद सदस्य गीता गबेल, रामकुमार गाबेल एवम शिव चंद्रा सकर्रा, गणेश राम गबेल बंजारी,संजय गबेल बुंदेली, छत्रपाल सिंह गबेल मालखरौदा, बंशी चौहान बंजारी, संतोष गाबेल दर्रा भांटा, नितिन गबेल पोता सहित क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का योगदान रहा

तो वही पदयात्रा में जुटी भीड़ को देखते हुए संयोगिता सिंह जूदेव ने कहा कि आज चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में जन समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, तथा आप सभी का जुनून इस बात को बताता है कि आप सभी किस तरह से अपनी मूलभूत समस्याओं के लिए परेशान हैं एवं आने वाले समय में 2023 के विधानसभा चुनाव में हमको चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में कमल खिलाना है, तथा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना है, जिससे इस क्षेत्र का रुका हुआ विकास प्रारंभ हो सके

कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार गबेल, गीता गबेल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि संयोगिता सिंह जूदेव ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जो विशाल पदयात्रा के माध्यम से पहल की है,वह प्रशंसनीय है तथा एक जन नेता के रूप में पूर्व में 10 वर्षों तक जशपुर घराने के युद्धवीर सिंह जूदेव ने हम सभी के विधायक के रुप में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया तथा आने वाले वर्षों में हमको इस क्षेत्र की बहु रानी को भी अपना समर्थन देना है, तथा उन्हें मजबूत बनाना है,विशाल पदयात्रा में जहां गांव- गांव में लोगों ने इस पद यात्रा का स्वागत करते हुए यात्रा के साथ शामिल होकर अपना समर्थन दिया तो वही महिलाओं की भी उपस्थिति देखने लायक रही तथा काफी संख्या में महिलाएं संयोगिता सिंह जूदेव के समर्थन में इस पदयात्रा में चल रही थी, वही चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के पार्टी के कार्यकर्ता, निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं जूदेव समर्थक भी इस पदयात्रा में शामिल रहे

पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार गाबेल एवं गीता गबेल ने भी सभी आगंतुकों का आभार प्रदर्शन किया, उल्लेखित हो कि संयोगिता सिंह जूदेव द्वारा चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में विगत लगभग 2 वर्षों से निरंतर सक्रिय रूप से पदयात्राओं का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, तथा विगत दिनों डभरा के सकराली से पदयात्रा प्रारंभ होकर डभरा तक आयोजित की गई थी, एवं इससे पूर्व अन्य क्षेत्रों में भी पदयात्रा का कार्यक्रम निरंतर चल रहा है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *