मुलायम सिंह यादव के निधन पर रमन सिंह ने जताया शोक

रायपुर /यूपी। मुलायम सिंह यादव के निधन पर रमन सिंह ने ट्वीट कर शोक जताया और उन्होने लिखा – उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव जी के निधन समाचार से मन को गहरा दुःख पहुंचा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों व समर्थकों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें। ॐ शांति
5 दशक का राजनीतिक करियर

– 1967, 1974, 1977, 1985, 1989, 1991, 1993 और 1996- 8 बार विधायक रहे.

– 1977 उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारी और पशुपालन मंत्री रहे. लोकदल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भी रहे.

– 1980 में जनता दल प्रदेश अध्यक्ष रहे.

– 1982-85- विधानपरिषद के सदस्य रहे.

– 1985-87- उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे.

– 1989-91 में उत्तर प्रदेश के सीएम रहे.

– 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया.

– 1993-95- उत्तर प्रदेश के सीएम रहे.

– 1996- सांसद बने – 1996-98- रक्षा मंत्री रहे.

– 1998-99 में दोबारा सांसद चुने गए.

– 1999 में तीसरी बार सांसद बन कर लोकसभा पहुंचे और सदन में सपा के नेता बने.

– अगस्त 2003 से मई 2007 में उत्तर प्रदेश के सीएम बने.

– 2004 में चौथी बार लोकसभा सांसद बने

– 2007-2009 तक यूपी में विपक्ष के नेता रहे.

– मई 2009 में 5वीं बार सांसद बने.

– 2014 में 6वीं बार सांसद बने

– 2019 से 7वीं बार सांसद थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *