दरअसल, तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को 2.6 किलो कोकीन मिला है. जिसे बेचने के लिए हैदराबाद लाया गया था. डिपार्टमेंट ने इस रैकेट का पर्दाफाश किया और 30 संभावित ग्राहकों की पहचान की गई है, जिसमें से एक एक्ट्रेस का भाई भी शामिल है.
अब ड्रग्स मामले में सामने आए यह 30 नाम हैदराबाद कमिश्नर को आगे की जांच पड़ताल के लिए सौंपे गए हैं. वहीं, इस मामले में अभी तक रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और उनके परिवार का कोई बयान सामने नहीं आया है. एक्ट्रेस के भाई अमन प्रीत सिंह एक एक्टर भी हैं. वो कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं.