राजू शर्मा ने किया नर्सरी का निरीक्षण

तिल्दा-नेवरा :- राजू शर्मा कृषि समिति सभापति जिला पंचायत रायपुर ने आज विभिन्न कार्यक्रमों के साथ धरसीवा के शासकीय नर्सरी गिरौद नर्सरी का निरीक्षण किया गया जहां नर्सरी में दो भाग में होने के कारण कठिनाई होती है बीच में नाला होने से बरसात का पानी नर्सरी आ जाने से पौधे नष्ट हो जाते हैं राजू शर्मा कृषि समिति सभापति जिला पंचायत रायपुर में इस संबंध में उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक एवं जिला पंचायत के सीईओ से इस संबंध में विस्तार से चर्चा कर नर्सरी का विस्तार करने की बात कही है नर्सरी में ऑफिस व अन्य कमरे नहीं होने के कारण भी कठिनाई उत्पन्न होती है आज शर्मा के पहुंचने पर किसान गौठान बाड़ी में कार्य करने वाले महिला समूह ने स्वागत करते हुए अपनी समस्याएं रखी है

जहां स्व सहायता महिला समूह गौठान समिति अनेक पंचायत को पोषण बाड़ी योजना के तहत निशुल्क बीज सब्जी फलदार पौधे वर्मा खाद का वितरण किया गया मनरेगा के मजदूर किसानों से मिलकर जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना नरवा घुरवा बाड़ी राजीव गांधी किसान न्याय योजना छत्तीसगढ़ की चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर धरसीवा ब्लॉक के उद्यान अधीक्षक परमजीत सिंह आरंग के उद्यान अधीक्षक विनोद ठाकुर अनेक कर्मचारी और किसान उपस्थित थे शर्मा ने कहा है कि धरसीवा ब्लॉक बेहद और विस्तृत क्षेत्र है यहां उद्योग के साथ खेती के भी अच्छे अवसर हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *