राजनाथ सिंह उत्तराखंड पहुंचे, सीएम धामी ने किया स्वागत

उत्तराखंड, राजनाथ सिंह उत्तराखंड पहुंचे है. एयरपोर्ट पर सीएम धामी ने स्वागत किया। दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पूर्व सैनिकों ज्ञापन देंगे। ज्ञापन ओआरओपी- टू की विसंगतियों पर दिया जाएगा। द्वितीय गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिकों की बैठक में रविवार को यह निर्णय लिया गया। बटालियन के पूर्व सैनिकों की बैठक जीएमएस रोड स्थित होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सैनिक संघर्ष समिति देवभूमि उत्तराखंड के अध्यक्ष राजपाल सिंह रावत लांस नायक ने की।

बैठक में पूर्व सैनिकों की पेंशन-भत्तों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई। इस दौरान मुद्दा उठा कि लंबे समय से मांगे उठाए जाने के बावजूद समाधान नहीं हो रहा है। इसलिए रक्षा मंत्री को ज्ञापन देने का फैसला लिया गया। इस दौरान राजपाल सिंह रावत ने दुर्गा चौक, भानियावाला समिति कार्यालय के लिए 200 गज जमीन देने की घोषणा की। इस पर उनका आभार जताया गया। इस दौरान दिल्ली में जंतर मंतर पर चल रहे धरने के बारे में चर्चा हुई। बैठक में कैप्टन आलम सिंह भंडारी, नायब सूबेदार पूर्णानंद, सूबेदार हीरा सिंह रावत, कैप्टन कैलाश कोटनाला शामिल रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *