रायपुर के युवक ने की स्वीडन की युवती से शादी

रायपुर। स्वीडन की अमांडा और ब्राह्मण पारा के अपराजित शर्मा दोनों 7 जनवरी को शादी के पवित्र बंधन में बंधकर सात जन्मों के लिए एक हो गए। स्वीडन की अमांडा अपने परिवार और दोस्तों के साथ रायपुर आकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर अपराजित की धर्मपत्नी बन गई। अमांडा ने हल्दी, मेहंदी संगीत जैसे सभी रस्मों को बड़ी ध्यान से सुनकर पूरा किया। शादी के दौरान पंडित ने सात वचन पढ़े।

इन सात वचनों को इंग्लिश में ट्रांसलेट कर अपराजित ने अमांडा को सुनाया। शादी में अमांडा की बहनों ने जूता छिपाने की रस्म भी निभाई, जिसे सभी ने एंजॉय किया। शादी में अमांडा के पेरेंट्स, बहन, जीजा, भाई, फेंड्स, चाचा-चाची सहित 22 लोग शामिल हुए। अमांडा एक हॉस्पिटल में यूनिट मैनेजर है, जबकि अपराजित एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। रायपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद 2013 में जॉब के लिए सिलसिले में अपराजित स्वीडन शिफ्ट हुए। 27 सितंबर 2017 को कॉमन फ्रेंड की पार्टी में अमांडा और अपराजित की पहली मुलाकात हुई। ये मुलाकात तो सामान्य थी, लेकिन कुछ ही महीनों में दोनों का फिर मिलना हुआ और यहीं से दोनों की बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ था।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *