रायपुर। रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए दावेदारी करने वाले 46 उम्मीदवारों के नामांकन पर्चों की जांच शुरू हो गई है ।दोपहर 3 बजे तय हो जाएगा कि कौन कौन मैदान में रह जाएंगे। इसके बाद ही अंतिम प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। 25 अक्टूबर तक इन 46 अभ्यर्थियों ने कुल 57 नाम निर्देशन पत्र जमा किए थे। शेष बचे उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे।
बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में भाजपा-कांग्रेस सहित 16 पार्टियां मैदान में हैं। 46 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जिनमें 30 निर्दलीय हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों में 7 महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं 14 मुस्लिम प्रत्याशी भी हैं। 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को परिणाम की घोषणा होगी।