रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। दोपहर के बाद से ही आसमान में काले बादल मंडराने लगे हैं। राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में गरज के साथ बारिश शुरू हो गई है और ठंडी हवाओं ने मौसम को और सुहावना बना दिया है। इससे प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 3 घंटों में तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के 26 जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी-तूफान आ सकता है। साथ ही बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर के कुछ स्थानों में तेज आंधी (50-60 KMPH की स्पीड से) और गरज-चमक के साथ बारिश होने और ओले गिरने की भी संभावना है।
https://twitter.com/i/status/1918621110863614398