Railway: इन 18 ट्रेनों के जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन कर सकते हैं यात्रा

कोविड के दौरान प्रभावित रेल यातायात अब सामान्य होना शुरू हो गया है. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने सभी ट्रेनों को स्पेशल कैटेगरी से हटाकर सामान्य कैटेगरी में शामिल कर दिया था. इस वजह से यात्रियों को किराए भाड़े में 20% से 30% की राहत मिलने लगी है. हालाँकि अभी भी ऐसी बहुत सी ट्रेनें हैं, जिसमें जनरल डिब्बों में भी रिजर्वेशन करा कर यात्रा करनी पड़ रही है. आप सभी को बता दें कि भारतीय रेलवे धीरे-धीरे जनरल डिब्बों को आरक्षण मुक्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
इसी को देखते हुए पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के अधिकार क्षेत्र में चलने वाली कुल 9 जोड़ी ट्रेनों यानी 18 ट्रेनों के कुछ जनरल डिब्बों को 20 दिसंबर से अनारक्षित करने का फैसला किया गया है. अब इस संदर्भ में पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सीपीआरओ राजेश कुमार ने जानकारी दी है कि, ‘यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में विभिन्न स्टेशनों के मध्य चलाई जा रही 09 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के साधारण श्रेणी (2S) के आरक्षित कुछ डिब्बों को 20 दिसंबर से आरक्षित के बदले अनारक्षित कोच के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है.’ इसी के साथ ही उन्होंने यह भी अपील की है कि, ‘यात्रा के दौरान कोविड सुरक्षा संबंधित जारी दिशा-निर्देश का पालन करें.’
यह है लिस्ट-
1. गाड़ी संख्या 13401-02 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस:
2. गाड़ी संख्या 13419-20 भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस:
3. गाड़ी संख्या 15283-84 मनिहारी-जननगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस:
4. गाड़ी संख्या 15713-14 कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस:
5. गाड़ी संख्या 14223-24 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस:
6. गाड़ी संख्या 18631-32 रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस:
7. गाड़ी संख्या 18635-36 रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस:
8. गाड़ी संख्या 18639-40 आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस:
9. गाड़ी संख्या 18625-26 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *