दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में रेलवे, डाक विभाग की हुई बैठक

घर बैठे पार्सल भेजने के लिये रेलवे और डाक विभाग के बीच संयुक्त पार्सल बुकिंग की बैठक

रायपुर-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में आज दिनांक 6 दिसंबर 2022 को महानदी रेलवे सभागार डब्ल्यू आर एस कॉलोनी में डाक और रेलवे के बीच संयुक्त पार्सल बुकिंग की कार्य योजनाओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया । इसमें रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (स्ट्रेटेजिक प्लानिंग एंड इम्प्लेमेंटेशन) श्री जी. वी. एल. सत्य कुमार, रायपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ विपिन वैष्णव सहित रायपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एवं छत्तीसगढ़ सर्कल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल विधान चंद्र रॉय, डायेरेक्टर पोस्टल सर्विसेस छत्तीसगढ़ श्री दिनेश मिस्त्री एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि और व्यवसायी शामिल हुए।

इस बैठक का उद्देश्य रेल और पोस्टल विभाग के संयुक्त पार्सल उत्पाद सेवा’ की अवधारणा मॉडल को उजागर करना है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने घरो से डाक और रेलवे विभाग के सयुंक्त प्रयासों से अपने पार्सल पंहुचा सकेगें । उन्हें अपने पार्सल भेजने के लिये रेलवे स्टेशनों पर आने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिये रेलवे द्वारा एक नंबर जारी किया जायेगा, जिसकी सहायता से आप घर बैठे कॉल करके अपना पार्सल बुक करा सकते है । डाक विभाग के कर्मचारी आपके घर से आपका पार्सल लेकर रेलवे पार्सल गोदाम तक पहुचायेगा । रेलवे पार्सल का परिवहन कर गन्तव्य रेलवे स्टेशन पहुचायेगा, रेलवे स्टेशन से डाक विभाग के कर्मचारी उस पार्सल को निर्धारित पते पर ले जाएंगे और सम्बंधित व्यक्ति को पार्सल सुपुर्द करेगें ।

औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि और व्यवसायी एवं उधमियों से उनके द्वारा वर्तमान में अन्य साधनों द्वारा सामान भेजने के लिये लगने वाले भाड़े, उस सामान के गंतव्य तक पहुचने पर आने वाले खर्च का आंकलन कर संयुक्त पार्सल उत्पाद सेवा की दरें निर्धारित की जायेगी ।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *