छत्तीसगढ़ी में प्रश्न, अंग्रेजी में उत्तर, पढ़े दिलचस्प खबर

राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुरगी पहुंचे है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़िया। अपने स्कूल के बारे में बताया। यशवंत जंघेल ने धाराप्रवाह अंग्रेजी में मुख्यमंत्री के उत्तर दिए और जनसमूह को खुश कर दिया। पूनम साहू ने अंग्रेजी में उत्तर दिया कि पैंडेमिक में भी आपने स्कूल बना दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप मन सुनेव। बच्ची ह गितमीट गितमीट अंग्रेजी में तेजी ले बोलिस। कतका झन ल समझ आइस। फिर कहा कि देखिए कितना बढ़िया काम हो रहा है। हमारे बच्चों की अंग्रेजी कितनी अच्छी हो गई है। मुख्यमंत्री द्वारा राजीव गांधी भूमिहीन ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना के बारे में पूछने पर ओंकार प्रसाद बघेल ने बताया कि सुरगी का ग्रामीण हूँ। नियमित रूप से किश्त मिल रही है। हमारे लिए योजना बहुत अच्छी है।

हाट बाजार क्लीनिक योजना के बारे में जानकारी लेने पर मुख्यमंत्री को बच्चुराम ने बताया कि मैं भर्रेगांव का हूँ। गांव में नियमित गाड़ी आती है। वहां से दवाई ले रहा हूँ। पैसा नहीं लगता। बच्चुराम ने कहा कि अच्छी योजना है। मुझे अब तक भूमिहीन योजना का लाभ नहीं मिला है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि इसे दिखवा लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेन जी बाल काटते हैं। ये भी इस योजना के पात्र हितग्राही हैं। लोहार हैं वो भी पात्र हैं। शीतला मंदिर में महाराज ने पूजा की, वो भी पात्र हैं। बस ये कि भूमि नहीं होना चाहिए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *