निशुल्क गुरुमुखी प्रशिक्षण क्लास का शुभारंभ किया पूज्य सिंधी पंचायत खरसिया ने, 15 दिवसीय क्लास का शुभारंभ हुआ 10 मई को, श्रीचंद रावलानी ने कहा- पूज्य सिंधी पंचायत की अनुकरणीय पहल

सक्ति- खरसिया शहर में 10 मई से 15 दिवसीय गुरुमुखी क्लास का शुभारंभ किया गया है, उपरोक्त क्लास की आयोजन कर्ता पूज्य सिंधी पंचायत खरसिया के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीचंद रावलानी ने बताया कि पूज्य सिंधी पंचायत,खरसिया के द्वारा इस वर्ष एक नई पहल प्रारंभ की गई है,जिसमे खरसिया सिंधी समाज व पंजाबी समाज के बच्चो के लिए पूज्य सिंधी पंचायत खरसिया द्वारा गुरुमुखी सिखाने के लिए निशुल्क गुरुमुखी क्लास सिंधी गुरुद्वारा खरसिया में दिनांक 10-05-2023 समय शाम 4:30 बजे से 5:30 तक प्रारंभ करवाई गई है,जिसमे बच्चो को कॉपी और पेन (छोटे बच्चो को सीस) निशुल्क प्रदान की जाएगी और शुक्रवार के दिन अवकाश रहेगा और साथ ही यह क्लास 15 दिनों के लिए रहेगी

अध्यक्ष श्रीचंद रावलानी के अनुसार आयु वर्ग के हिसाब से बच्चो को दो भाग में रखकर (पहला 10 वर्ष तक के बच्चे तथा दूसरा 10 वर्ष से अधिक 18 वर्ष तक के बच्चे) श्रेष्ठ बच्चो को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार(कूपन बॉक्स से लाटरी द्वारा) दिया जाएगा तथा सभी दिन उपस्थित बच्चो को भी पुरस्कार दिया जायेगा। और सिंधी और पंजाबी दोनो समाज की संगत में से कोई भी सीखने आ सकता है,और अन्य सभी विजेता बच्चो को छोटी ट्राफी दी जाएगी। इसके साथ-साथ प्रमाण पत्र सभी को दिया जाएगा। अंत मे रावलानी जी कहा कि स्कूल से जो बच्चो को शिक्षा मिलती है उसके लिए पूरा 1 वर्ष रहता है लेकिन इस गुरमुखी सीखने के लिए सिर्फ 15 दिन इसलिए समाज के मुखिया श्रीचंद रावलानी ने सिंधी समाज और पंजाबी समाज से विनम्र अपील की,कि आप और अपने बच्चो को भी साथ लेकर आये और गुरुमुखी जरूर सिखाये|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *